राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जन्माष्टमी पर आज गोविंददेवजी मंदिर में कब-कौनसी सजेगी झांकी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

जयपुर के आराध्य देव गोविंद मंदिर में रात 10 बजे से 11 बजे तक जन्माष्टमी व्रत कथा होगा. वहीं बुधवार को विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई जाएगी लेकिन भगवान के दर्शन भक्त ऑनलाइन ही कर सकेंगे.

tableaux in Govinddevji temple of Jaipur, राजस्थान न्यूज
गोविंद देव जी मंदिर में सजेगी झांकी

By

Published : Aug 12, 2020, 7:19 AM IST

जयपुर.छोटी काशी जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में बुधवार को जन्माष्टमी पर्व सादगी से मनाया जाएगा. इससे पहले अल सुबह मंगला झांकी के बाद ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक किया गया. उसके बाद उनको नवीन पीत वस्त्र धारण करवाएं गए. साथ ही फूल मालाओं से विशेष श्रृंगार भी किया गया. वहीं बुधवार को मध्यरात्रि में जन्माभिषेक होगा.

गोविंद देव जी मंदिर में सजेगी झांकी

मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि रात 10 बजे से 11 बजे तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत कथा पाठ होंगे. वहीं मध्यरात्रि 12 बजे गोविंद अभिषेक दर्शन खुलेंगे, जहां गोविंद मिश्र वेदपाठ करेंगे और शालिग्राम का पूजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें.JKK के ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार दोपहर 12 बजे तक कर सकते हैं आवेदन

इसके बाद ठाकुरजी का 31 किलो दूध, 21 किलो दही, 10 किलो बूरा, 2 किलो घी और 2 किलो शहद से अभिषेक होगा. साथ ही आराध्य देव को पंजीरी लड्डू, सागारी लड्डू, सिरसा और रबड़ी का भोग लगाया जाएगा. वहीं मध्य रात्रि 12 बजे 21 तोपों की सलामी होगी.

गोविंद देवजी मंदिर में आज जन्माष्टमी पर विभिन्न झांकिया...

• मंगला झांकी- अलसुबह 3.45 बजे से 4.30 बजे तक

• धूप झांकी- सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक

• श्रंगार झांकी- सुबह 9.45 बजे से 11.30 बजे तक

• राजभोग झांकी- सुबह 11.45 से 1.30 बजे तक

• ग्वाल झांकी- शाम 4 बजे से 6.30 बजे तक

• संध्या झांकी- शाम 6.45 से रात 8.30 बजे तक

• शयन आरती- रात 9.45 से 10.30 बजे तक

• मंगला आरती- रात 11 बजे से 11.15 बजे तक

• जन्माभिषेक- रात 12 बजे से 1 बजे तक

हालांकि, इस बार जन्माष्टमी पर मंदिरों के पट बंद रहेंगे. श्रद्धालु ऑनलाइन ही गोविंददेव जी के दर्शन कर सकेंगे. साथ ही श्रीकृष्ण की शोभायात्रा भी नहीं निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details