जयपुर.26 नवंबर यानी संविधान दिवस पर प्रदेश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. राजकीय भवनों में भव्य लाइटों से सजावट की जाएगी. साथ ही राज्य स्तरीय समारोह में संविधान की शपथ दिलाई जाएगी. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने शासन सचिवालय में संविधान दिवस को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की.
मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. संविधान दिवस पर आयोजित होने वाला मुख्य समारोह जयपुर के बिरला सभागार में आयोजित होगा. इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पोस्टर का विमोचन किया जाएगा. इस अवसर पर विधानसभा भवन, राजस्थान हाईकोर्ट भवन, शासन सचिवालय, विद्युत भवन, आवासन मंडल एवं वित्त भवन के साथ ही सहकार भवन पर भव्य लाइटिंग की जाएगी.
संविधान दिवस को प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संविधान द्वारा संविधान दिवस पर प्रदेश में 290 संगोष्ठियों एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा. समारोह में संविधान की शपथ दिलाई जाएगी. आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया द्वारा प्रचारित किया जाएगा.