राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बापू और शास्त्री की जयंती पर हुए कार्यक्रम, सीएम ने अर्पित की पुष्पांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सचिवालय (Gandhi Jayanti 2022) और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सहित कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए. इस मौके पर अशोक गहलोत समेत कई कांग्रेस नेताओं ने पुष्पांजलि महात्मा गांधी और शास्त्री (Lal Bahadur Shastri Jayanti) को याद किया. वहीं, धौलपुर में भी गांधी जयंती के अवसर पर धर्मसभा का आयोजन किया गया.

rj_jpr_03_gandhi
rj_jpr_03_gandhi

By

Published : Oct 2, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 5:12 PM IST

जयपुर.राष्ट्रपिता महात्मागांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को सुबह सचिवालय पहुंचे जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सचिवालय प्रांगण में कलाकारों ने बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति भी दी. वहीं धौलपुर में भी धर्मसभाओं का आयोजन किया गया.

पीसीसी में हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को प्रदेश कांग्रेस (Gandhi Jayanti 2022) मुख्यालय भी पहुंचे. यहां वे पार्टी की ओर से आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न धर्मों से जुड़े संतों ने भजनों के माध्यम से अहिंसा व शांति का संदेश दिया. इस दौरान सीएम गहलोत के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित प्रदेश कांग्रेस से जुड़े कई पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता और मंत्री मौजूद रहे.

बापू की जयंती पर हुए कार्यक्रम में पहुंचे सीएम

प्रधानमंत्री करें पहल, यदि अच्छी है योजनाएं तो करें लागू :कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि आज देश में जिस प्रकार का हिंसा का माहौल है, उसमें महात्मा गांधी के अहिंसा के संदेश की काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में अच्छी योजनाएं हैं, उसे केंद्र में भी अपनाना चाहिए.

पढ़ें. Gandhi Jayanti 2022: राजस्थान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम गहलोत ने दी बधाई

ये रहे मौजूद :इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत के साथ मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला, प्रताप सिंह (Programs on Gandhi Jayanti 2022) खाचरियावास, शकुंतला रावत, ममता भूपेश और शाले मोहम्मद समेत कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

धौलपुर में धर्म सभा का आयोजन : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिले भर के सरकारी (Gandhi Jayanti in Dholpur) संस्थानों एवं निजी संस्थानों पर सर्वधर्म सभाओं के आयोजन किए गए. आर ए सी परेड ग्राउंड पर हुए कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों की ओर से महात्मा गांधी का स्वरूप बनाकर प्रदर्शित किया गया. विद्यार्थियों ने उनका प्रिय भजन 'वैष्णव जन' और 'साबरमती के संत' सुनाकर मन मोह लिया. कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों को स्वच्छ मिशन अभियान और बापू के आदर्शों पर चलने की शपथ दिलाई.

पढ़ें:Gandhi Jayanti 2022: दो बार मसूरी आए थे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, आजादी की रखी थी नींव

5 बालिकाओं की तबीयत बिगड़ी :गांधी जयंती के अवसर पर बाड़ी उपखंड मुख्यालय के मुख्य कार्यक्रम में सर्वधर्म सभा आयोजन के दौरान 5 बालिकाओं की तबीयत बिगड़ गई. बेहोश होने पर बालिकाओं को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के मुताबिक गांधी जयंती पर बाड़ी उपखंड मुख्यालय में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान प्रांगण में टेंट एवं छाया नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को धूप में बिठाया गया था. तेज धूप होने के कारण एक के बाद एक 5 बालिकाएं बेहोश होकर गिर गईं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बस्सी में पौधारोपण से पर्यावरण संरक्षण का संदेश :गांधी जयंती के मौके परमुख्य सचिव उषा शर्मा जामडोली पहुंचीं. यहां उन्होंने जामडोली स्थित सामाजिक न्याय संकुल का दौरा किया तथा संकुल के स्थित हॉस्टल व विमंदित गृहों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएस उषा शर्मा ने यहां रहने वाली छात्राओं से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी तथा निराकरण के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान सीए उषा शर्मा ने गांधी जयंती के उपलक्ष में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा मे भी शिरकत की तथा महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला. सीएस शर्मा ने यहां पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया.

Last Updated : Oct 2, 2022, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details