राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PM Care Fund के लिए सतीश पूनिया को विभिन्न संस्थाओं ने किया 13 लाख 70 हजार रुपए भेंट - coronavirus in rajasthan

भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया को पीएम केयर के लिए विभिन्न संस्थाओं ने 13 लाख 70 हजार रुपए किए भेंट किए है. वहीं सतीश पूनिया ने सांगानेर विधानसभा के 1 लाख घरों तक राहत सामग्री पहुंचाने के अभियान की शुरुआत भी की है.

राजस्थान में कोरोना वायरस,  भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया,  सांगानेर विधानसभा,  विराट नगर विधानसभा, jaipur news, rajasthan news,  coronavirus in rajasthan,  etvbharat news
भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया

By

Published : May 2, 2020, 9:06 PM IST

जयपुर.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को शनिवार को विभिन्न संस्थाओं ने पीएम केयर के लिए 13 लाख 70 हजार के चेक भेंट किए है. विराट नगर विधानसभा की विभिन्न संस्थाओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा के नेतृत्व में पावटा में पूनिया को 10 लाख रुपए का चेक भेंट किया हैं.

विभिन्न संस्थाओं ने किया 13 लाख 70 हजार रुपए भेंट

इसी तरह से 1 लाख रुपए का चेक गुर्जर समाज की ओर से देवनारायण लटाला ने, संत समाज ने स्वामी हरिदास महाराज, टीलाधाम, अरनिया, भिवंदास महाराज खेमजी मंदिर, जसवंतपुरा, प्रभुदास महाराज हाथोरा के नेतृत्व में 1 लाख 21 हजार रुपए का चेक और आमेर विधानसभा की बिलोचिं ग्राम पंचायत की ओर से 51 हजार का चेक भेंट किया गया.

पढ़ेंःकोरोना का खतरा टला तो 3 जून से RU की परीक्षाएं, 7 दिन पहले आएगा Time Table

वहीं सांगानेर विधानसभा में विधायक अशोक लाहोटी की ओर से 1 लाख घरों तक सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, बिस्किट और चाकलेट पहुंचाने के अभियान की शुरुआत सतीश पूनिया ने विधायक रामलाल शर्मा के साथ की है.

मास्क और सैनिटाइजर का वितरण

सांगानेर विधानसभा के प्रत्येक घर तक राहत पहुंचाने के लक्ष्य के साथ ये अभियान शुरू किया गया है. डॉ सतीश पूनिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर के रूडल-मानपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लिया है, वहां अपनी ओर से एक व्हील चेयर भेंट की है, साथ ही उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details