जयपुर.विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर रविवार को जवाहर कला केंद्र और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के डिजाइन कोहॉर्ट की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में 'आर्किट्रेक्चरल ड्रॉइंग ऑफ मॉन्यूमेंट्स' पर ऑनलाइन लर्निंग क्लास, पब्लिक आर्ट पर एक्सपर्ट के साथ इंटरेक्टिव टॉक सेशन होंगे. साथ ही स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता विजेताओं की घोषणा और रोमांचक क्विज भी शामिल है.
27 सितंबर को कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे 'पब्लिक आर्ट' पर एक इंटरेक्टिव टॉक सेशन के साथ होगी. जिसमें कला एवं संस्कृति विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा, आर्किटेक्ट शिक्षक व कलाकार एआर. हेमांगी कडू और प्रसिद्ध स्वतंत्र कलाकार यूनुस खिमानी भी शामिल होंगे. सेशन का संचालन सेंटर फॉर डिजाइन एक्सीलेंस, सेंटर हेड, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी एआर श्वेता चौधरी द्वारा किया जाएगा.
वहीं इसके बाद दोपहर 12.15 बजे से रोमांचक क्विज का आयोजन होगा. क्विज के बाद 'रोल ऑफ पब्लिक आर्ट्स इन टूरिज्म डेवलमेंट. 'बिकॉज वर्ड मैटर्स' थीम पर आयोजित स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के तीन विजेताओं के एंट्रीज को कोड-वीजीयू द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा. प्रतियोगिता के लिए आवेदन भेजने की अंतिम शनिवार को है. इसमें इच्छुक प्रतिभागी अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.