जयपुर. राजधानी जयपुर में एक किन्नर के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में किन्नर का अपहरण कर मारपीट करने और मुंडन कराकर नग्न अवस्था में घुमाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने अब तक किसी भी तरह की एक्शन नहीं लिया. पीड़ित किन्नर के साथ हुई बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया है.
पढ़ें-आतिशबाजी को लेकर राजस्थान सरकार सख्त...पटाखे बेचने पर 10 हजार तो जलाने पर 2 हजार का लगेगा जुर्माना
मामले को करीब ढाई महीने हो चुके हैं, लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. वह इंसाफ की आस में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. पुलिस के कई आला अधिकारियों से भी गुहार लगा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़ित किन्नर ने मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है.
रींगस थाने में पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट
पीड़ित किन्नर के मुताबिक उन्होंने रींगस थाने में भी मामला दर्ज कराने का प्रयास किया था, लेकिन वहां पर पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इसके बाद जयपुर की विद्याधर नगर थाने में कोर्ट के द्वारा इस्तगासा करवा कर मामला दर्ज करवाया. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही. पीड़ित का आरोप है कि उसके गुरु काजू भाई ने अपने चेलों के साथ मिलकर उसका अपहरण करके उसके साथ बर्बरता पूर्वक कृत्य करते हुए सिर मुंडवाकर गांव में निर्वस्त्र करके घुमाया था. पीड़ित के साथ कुकर्म भी किया गया.
किन्नर के जेवरात भी छीन लिए
पीड़ित ने बताया कि सीकर के श्रीमाधोपुर से अपहरण किया गया और आरोपियों ने सोने चांदी के जेवरात भी छीन लिए. इसके बाद कुचामन सिटी ले जाकर मारपीट भी की गई. फिर गांव में मुंडन करके घुमाया. आरोपियों ने सारे कृत्य करने के बाद बदनाम करने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.