जयपुर. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए उदयपुर जिला मुख्यालय पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कैंपस व धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, नीमच नाका पर मतगणना सुबह 8ः00 बजे से प्रारंभ होगी. उन्होंने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा के मतों की गणना 23 राउंड और धरियावद विधानसभा के मतों की गणना 24 राउंड में पूर्ण होगी.
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र (Vallabh Nagar Assembly Seats) में 80 वर्ष से ऊपर के अनुपस्थित मतदाता, अनुपस्थित दिव्यांग मतदाता, सर्विस वोटर और पोलिंग स्टाफ श्रेणियों में कुल 1186 डाक मतपत्र जारी किए गए थे. जिसमें से 1049 डाक मतपत्र प्राप्त हुए. धरियावद विधानसभा क्षेत्र (Dhariyawad Assembly Seats) के लिए उक्त चारों श्रेणियों में 300 डाक मतपत्र जारी किए गए थे. जिसमें से कुल 285 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं. डाक मतपत्रों की गणना रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में की जाएगी.
निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी देखे जा सकेंगे मतगणना के रुझान और परिणाम...
गुप्ता ने बताया कि मतगणना प्रारंभ होने के बाद राउंड वाइज रुझान और परिणाम निर्वाचन विभाग की वेबसाइट के होमपेज पर देखे जा सकेंगे. मतगणना समाप्ति के पश्चात बूथ वाइज परिणाम भी विभाग की वेबसाइट के फॉर्म-20 के अंतर्गत आमजन के लिए उपलब्ध होंगे.
सुरक्षित मतगणना के लिए किए दिशा-निर्देश जारी...
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, जैसे मतगणना स्थल का एक दिन पूर्व सेनेटाइजेशन, हेल्पडेस्क की व्यवस्था, मतगणना स्थल पर थर्मल स्कैनर, फेस शील्ड, हैंड ग्लव्स, साबुन व सेनेटाइजर, महिला मतगणना कर्मियों के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल के प्रमुख प्रवेश द्वार पर अधिक संख्या में व्यक्ति एकत्रित नहीं हों, इसलिए मुख्य द्वार पर 2-3 जगह डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे. मतगणना स्थल के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुभवी कार्मिकों की नियुक्ति की जाएगी. मतगणना स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के सभी निर्देशों की पालना की जाएगी.
पढ़ें :बिना जयपुर लैंड किए ही दिल्ली वापस लौटा माकन का विमान, सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग हुई लेट
मतगणना हॉल में नियुक्त किए गए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो पर्यवेक्षक और उम्मीदवार, चुनाव एजेंट, मतगणना एजेंट और उनके साथ-साथ रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित सभी कर्मचारी मास्क, फेस शील्ड पहनकर अपने कार्य को संपादित करेंगे. उन्होंनेे बताया कि मतगणना स्थल को मतगणना से एक दिन पूर्व, मतगणना के दिन सुबह 5 बजे और मतगणना उपरांत शाम 6 बजे सेनेटाइज किया जाएगा.