राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Bypolls : वल्लभनगर-धरियावद विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना कल, विजयी जुलूस पर रोक - वोटों की मतगणना

प्रदेश के उदयपुर जिले की वल्लभनगर और प्रतापगढ़ की धरियावद विधानसभा के हुए उपचुनाव (Rajasthan By-Election 2021) की मतगणना कल यानि 2 नवंबर को होगी. मतगणना संबंधित जिला मुख्यालयों पर सुबह 8ः00 बजे से की जाएगी. भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना संबंधित गाइडलाइन के साथ सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (District Election Officers) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Vallabh Nagar and Dhariyawad Assembly Seats
विधानसभा उपचुनाव-2021

By

Published : Nov 1, 2021, 5:25 PM IST

जयपुर. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए उदयपुर जिला मुख्यालय पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कैंपस व धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, नीमच नाका पर मतगणना सुबह 8ः00 बजे से प्रारंभ होगी. उन्होंने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा के मतों की गणना 23 राउंड और धरियावद विधानसभा के मतों की गणना 24 राउंड में पूर्ण होगी.

वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र (Vallabh Nagar Assembly Seats) में 80 वर्ष से ऊपर के अनुपस्थित मतदाता, अनुपस्थित दिव्यांग मतदाता, सर्विस वोटर और पोलिंग स्टाफ श्रेणियों में कुल 1186 डाक मतपत्र जारी किए गए थे. जिसमें से 1049 डाक मतपत्र प्राप्त हुए. धरियावद विधानसभा क्षेत्र (Dhariyawad Assembly Seats) के लिए उक्त चारों श्रेणियों में 300 डाक मतपत्र जारी किए गए थे. जिसमें से कुल 285 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं. डाक मतपत्रों की गणना रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में की जाएगी.

निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी देखे जा सकेंगे मतगणना के रुझान और परिणाम...

गुप्ता ने बताया कि मतगणना प्रारंभ होने के बाद राउंड वाइज रुझान और परिणाम निर्वाचन विभाग की वेबसाइट के होमपेज पर देखे जा सकेंगे. मतगणना समाप्ति के पश्चात बूथ वाइज परिणाम भी विभाग की वेबसाइट के फॉर्म-20 के अंतर्गत आमजन के लिए उपलब्ध होंगे.

मतगणना की तैयारियां पूरी

सुरक्षित मतगणना के लिए किए दिशा-निर्देश जारी...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, जैसे मतगणना स्थल का एक दिन पूर्व सेनेटाइजेशन, हेल्पडेस्क की व्यवस्था, मतगणना स्थल पर थर्मल स्कैनर, फेस शील्ड, हैंड ग्लव्स, साबुन व सेनेटाइजर, महिला मतगणना कर्मियों के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल के प्रमुख प्रवेश द्वार पर अधिक संख्या में व्यक्ति एकत्रित नहीं हों, इसलिए मुख्य द्वार पर 2-3 जगह डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे. मतगणना स्थल के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुभवी कार्मिकों की नियुक्ति की जाएगी. मतगणना स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के सभी निर्देशों की पालना की जाएगी.

पढ़ें :बिना जयपुर लैंड किए ही दिल्ली वापस लौटा माकन का विमान, सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग हुई लेट

मतगणना हॉल में नियुक्त किए गए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो पर्यवेक्षक और उम्मीदवार, चुनाव एजेंट, मतगणना एजेंट और उनके साथ-साथ रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित सभी कर्मचारी मास्क, फेस शील्ड पहनकर अपने कार्य को संपादित करेंगे. उन्होंनेे बताया कि मतगणना स्थल को मतगणना से एक दिन पूर्व, मतगणना के दिन सुबह 5 बजे और मतगणना उपरांत शाम 6 बजे सेनेटाइज किया जाएगा.

मतगणना स्थल पर सभी कार्मिकों के लिए कम से कम एक टीका या RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट होगी जरूरी...

गुप्ता ने बताया कि मतगणना स्थल पर उम्मीदवार, चुनाव अभिकर्ता, पोलिंग एजेंट, काउंटिंग एजेंट, वाहन चालक एवं अन्य सभी जिनको पहला टीका लग चुका है और द्वितीय टीके के लिए पात्र नहीं है, उन्हें मतगणना दिवस से 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ मतगणना हॉल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. यदि किसी को पहला टीका भी नहीं लगा है तो मतगणना दिवस से 48 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी.

मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया कक्ष की रहेगी व्यवस्था...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों को मतगणना के रुझानों की जानकारी देने के लिए मीडिया कक्ष निर्धारित किया गया है. मीडिया कक्ष के माध्यम से मतगणना संबंधित सभी सूचना मीडियाकर्मियों को मिलती रहेगी. मतगणना स्थल के बाहर और मीडिया कक्ष में एलसीडी स्क्रीन (LCD Screen) पर मतगणना रुझान नियमित रूप से प्रदर्शित किए जाएंगे. मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों के प्रवेश के प्राधिकार पत्र पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं.

पढ़ें :उपेन की सरकार को चेतावनी-अगले विधानसभा में कांग्रेस का करेंगे सफाया, नेताओं को सपने में भी याद आएंगे युवा

विजयी जुलूस की नहीं होगी अनुमति...

गुप्ता ने बताया कि चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद विजयी उम्मीदवार की ओर से किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली व समारोह की अनुमति नहीं होगी. उन्होनें कहा कि रिटर्निंग अधिकारी से चुनाव का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए विजयी उम्मीदवार के साथ केवल 2 व्यक्तियों के प्रवेश की ही अनुमति होगी.

हम आपको बता दें कि वल्लभनगर (उदयपुर) से 9 और धरियावद (प्रतापगढ़) से 7 कुल 16 प्रत्याशियों के लिए 30 अक्टूूबर को मतदान हुआ. वल्लभनगर में लगभग 71.72 प्रतिशत और धरियावद में लगभग 69.10 प्रतिशत मतदान हुआ. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत लगभग 70.40 रहा. वल्लभनगर के 310 मतदान केन्द्रों व धरियावद के 328 मतदान केन्द्रों सहित कुल 638 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details