जयपुर. चौमूं कस्बे के वीर हनुमान रोड पर एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान मुकेश यादव के रूप में हुई है. मृतक वैशाली नगर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. मामले की सूचना पर थानाधिकारी हेमराज सिंह और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची.
एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मुकेश यादव बनीपार्क में हुई अजय यादव की हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. पुलिस ने इस हत्याकांड में चार लोगों को चिन्हित किया था. जिसमें से मुकेश ने गुरुवार को फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया.