जयपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत के बाद वैभव गहलोत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि राजस्थान में क्रिकेट के लिए उनकी आगे की क्या प्लानिंग है. साथ ही वैभव ने कहा कि सीपी जोशी ने मुझपर विश्वास जताया तो ऐसे में मेरा पहला काम क्रिकेट के हित में कार्य करना होगा.
RCA के नए अध्यक्ष गहलोत ने कहा- सीपी जोशी ने जिम्मेदारी दी है तो क्रिकेट के लिए करूंगा काम - वैभव गहलोत जीते
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के नए मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत बन गए है. वैभव गहलोत ने 25 वोटों से RCA के अध्यक्ष पद का चुनाव जीता. अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत ने अपने प्रतिद्वंदी रामप्रकाश चौधरी को 19 वोटों से हराया. बता दें कि गहलोत को 25 तो वहीं रामप्रकाश चौधरी को 6 वोट मिले थे.
आरसीए चुनाव में सीपी जोशी गुट के सभी प्रत्याशियों की जीत हुई है. जिसके बाद आरसीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वैभव गहलोत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि पिछले कुछ समय से क्रिकेट से जुड़े कार्य प्रदेश में बंद पड़े है. ऐसे में मेरा पहला काम होगा प्रदेश में बंद पड़ी इस क्रिकेट को शुरू करवाना ताकि राजस्थान के गांव गांव से प्रतिभा निकल कर सामने आए.
पढ़ें- आरसीए चुनाव : राम प्रकाश चौधरी ने लगाए धांधली के आरोप
वैभव ने यह भी कहा कि सीपी जोशी ने उन पर विश्वास जताया है तो आरसीए से जुड़े मामलों को लेकर मैं हमेशा उनसे चर्चा करता रहूंगा ताकि उनका मार्गदर्शन मुझे लगातार मिलता रहे. वहीं प्रदेश में आरसीए का अपना एक स्टेडियम होगा ताकि इंटरनेशनल मैच बड़े स्तर पर आयोजित हो सकें. वहीं इस जीत के बाद बीसीसीआई में राजस्थान की ओर से वैभव गहलोत रिप्रेजेंटेटिव भी होंगे. इसके अलावा सीपी जोशी गुट की जीत के बाद बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना भी आज आरसी अकेडमी पहुंचे और उन्होंने जीतने वाले सभी प्रत्याशियों को बधाई दी.