जयपुर.राजस्थान क्रिकट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत को पिता और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ तमाम राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी वैभव गहलोत को उनके समर्थक जन्मदिन की बाधाई दे रहे हैं, साथ कुछ यूजर क्रिटिसाइज भी कर रह रहे हैं.
वैभव गहलोत के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर बधाई दी है. सीएम गहलोत ने पत्नी सुनीता गहलोत और पुत्र वैभव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट कर बधाई दी. इसके साथ विधानसभा अध्यक्ष, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस नेताओं और शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया के जरिये वैभव गहलोत को जन्म दिन की बधाई दी.
यह भी पढ़ेंःRajasthan Board Exam : गहलोत सरकार के फैसले के पीछे कितना काम करेगा 'प्रियंका गांधी फैक्टर', जानें
सीएम गहलोत ने लिखा कि वैभव को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई, प्यार एवं आशीर्वाद जीवन में उन्नति करो, स्वस्थ एवं प्रसन्न रहो, हमारी शुभकामनाएं हैं. बता दें, कोरोना के कारण वैभव गहलोत अपने जन्मदिन को सार्वजनिक तौर पर नहीं मना रहे हैं, लेकिन उनके समर्थकों ने ट्विटर पर उन्हें बधाइयां दी है. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी और सरकारी मुख्य सचेतक डॉक्टर महेश जोशी, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने वैभव गहलोत को जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई दी है. बता दें, वैभव गहलोत का 2 जून 1980 को हुआ था.
वहीं, वैभव गहलोत सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी हैं. एक यूजर्स ने वैभव गहलोत को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि 'पिता के मुख्यमंत्री होने के अलावा आपके पास क्या योग्यता है कि आप राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं, जिसमें यूजर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का भी गहलोत के साथ फोटो लगा है.