जयपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के नए कार्यालय का बुधवार को उद्घाटन किया गया. RCA अकादमी में बनाए गए नए कार्यालय के उद्घाटन पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ उद्घाटन किया और नई कार्यकारिणी के साथ नए कार्यालय में कामकाज की शुरुआत की.
RCA के नए कार्यालय का वैभव गहलोत ने किया उद्घाटन नए कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पंडित के की ओर से पहले हवन और पूजा पाठ की रस्में निभाई गईं और उसके बाद शुभ मुहूर्त पर RCA अध्यक्ष को कुर्सी पर बैठाया गया. इस दौरान उनके शुभचिंतकों ने उन्हें माला पहना और बुके देकर शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में आरसीए कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर, कोषाध्यक्ष केके निमावत, सचिव महेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष अमीन पठान और कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी ने भी अपने-अपने नए चेंबर में जिम्मेदारी संभाली और कामकाज शुरू किया.
पढ़ें-डॉक्टरों को सलाम...जिन्होंने अपने प्राणों से पहले कोरोना मरीजों की जान बचाई : अविनाश पांडे
नए कार्यालय के उद्घाटन पर RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने आरसीए के संरक्षक सीपी जोशी और पूरी कार्यकारिणी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जल्द ही राजस्थान में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए नई रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अलग-अलग शहरों में बने स्टेडियम पर कार्य योजना बनाई जा रही है, जिसे समय पर कर लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते सभी बंद है, लेकिन उम्मीद है कि आगामी समय क्रिकेट के लिए बेहतर होगा.
उद्घाटन के मौके पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़, विधायक बलजीत यादव और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पोती और वैभव गहलोत की बेटी काश्विनी भी मौजूद रही. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष और आरसीए के संरक्षक सीपी जोशी किसी कारणवंश नहीं पहुंच सके. बता दें कि आरसीए की नई कार्यकारिणी वैभव गहलोत के नेतृत्व में अक्टूबर 2019 में चुनकर आई थी, तब से चर्चा रही थी कि नॉर्थ बिल्डिंग में चलने वाले आरसीए के कार्यालय पर विवादों का साया रहा है, ऐसे में नए कार्यालय को तैयार कराया गया है.