जयपुर. वैभव गहलोत मंगलवार को आरसीए एकेडमी पहुंचे, जहां अन्य जिला संघों ने उनका स्वागत किया. आरसीए चुनावी प्रक्रिया के तहत उन्होंने अध्यक्ष पद पर अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान क्रिकेट की राजनीति में भी बेहतर काम करने का दावा किया.
आरसीए चुनाव में अध्यक्ष पद का सस्पेंस खत्म बता दें कि आरसीए चुनावी कार्यक्रम के तहत एक और दो अक्टूबर को नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. जिसके बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. नामांकन भरने के बाद वैभव गहलोत ने कहा कि वह आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने क्रिकेट को संवारने का मौका उन्हें दिया है.
पढ़ें: भाजपा सांसद का बड़ा बयान, कहा- इस बार दिवाली पर राम मंदिर बनने की शुरुआत हो जाएगी
उन्होंने आगे कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि लंबे समय से जो हालात क्रिकेट के चल रहे हैं, उसे बदला जाए और राजस्थान में बंद पड़े क्रिकेट को एक बार फिर से शुरू किया जा सके. वैभव गहलोत ने यह भी कहा कि जयपुर के साथ-साथ जोधपुर में भी क्रिकेट स्कोर विकसित करने का लक्ष्य उन्होंने बनाया है.
ऐसे में क्रिकेट की राजनीति में भी हम बेहतर काम करेंगे. हालांकि नामांकन के तहत अभी तक सिर्फ अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत ने नामांकन भरा है और डूडी गुट की ओर से पहले भी कहा जा चुका है वे अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी पेश नहीं करेंगे. लेकिन जो अन्य पद हैं उन पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे.