जयपुर.प्रदेश में मचे सियासी हलचल के बीच राजस्थान की राजनीति हर पल नया मोड़ ले रही है. इसी बीच कोर्ट के सख्त रवैए के बाद (RCA Election 2022 Row) राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव भी खटाई में पड़ गए हैं. र कोर्ट ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों पर 11 अक्टूबर तक रोक लगा दी है. ऐसे में 3 अक्टूबर के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की कुर्सी का क्या होगा इसे लेकर संशय बरकरार है.
दरअसल 3 अक्टूबर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष वैभव गहलोत और उनके पदाधिकारियों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. जबकि कोर्ट ने 11 अक्टूबर तक चुनाव पर रोक लगा दी है (HC on RCA Election). इस वजह से एक बार फिर राजस्थान की क्रिकेट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. जूनियर गहलोत का कार्यकाल खत्म होने के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की बागडोर कौन संभालेगा इसे लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
नान्दू सक्रिय: बताया जा रहा है कि वैभव गहलोत गुट के प्रतिद्वंदी और पूर्व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेन्द्र सिंह नान्दू अब पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं. माना ये भी जा रहा है कि नान्दू ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर जो घटनाक्रम चल रहा है उसकी जानकारी बीसीसीआई को दी है. उन्होंने बीसीसीआई से ये गुजारिश की है कि 3 अक्टूबर के बाद बीसीसीआई अपना एक कन्वीनर आरसीए में अप्वॉइंट करें ताकि क्रिकेट से जुड़े कार्य प्रभावित नहीं हो.