राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CAA के विरोध में कांग्रेस का शांति मार्च, वैभव गहलोत और लालचंद कटारिया ने साधा केन्द्र सरकार पर निशाना - वैभव गहलोत

राजधानी में केंद्र के नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेस नेताओं ने रविवार को मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने धर्म के आधार पर नागरिकता देना संविधान की भावना के खिलाफ बताया, तो वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने इस कानून के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से  राजनीतिक रोटियां सेकने का आरोप लगाया.

जयपुर शांति मार्च , Jaipur Peace March
जयपुर शांति मार्च

By

Published : Dec 22, 2019, 9:56 PM IST

जयपुर.राजधानी में केंद्र के नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेस नेताओं ने रविवार को मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. मुख्यमंत्री के पुत्र और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जहां धर्म के आधार पर नागरिकता देना संविधान की भावना के खिलाफ बताया, तो वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने इस कानून के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से राजनीतिक रोटियां सेकने का आरोप लगाया.

ETV BHARAT से वैभव गहलोत और लालचंद कटारिया की खास बातचीत

रविवार को जयपुर में अल्बर्ट हाल से गांधी सर्किल तक निकाले गए शांति मार्च के दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान इन दोनों नेताओं ने नागरिकता संशोधन कानून को देश को धर्म के आधार पर बांटने वाला करार दिया. तो वहीं यह भी कहा कि गांधी के देश में संविधान की मूल भावना के विपरीत इस कानून के खिलाफ कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल गांधीवादी तरीके से अपना विरोध जाहिर करेगी.

पढे़ं- CAA और NRC का ऑस्ट्रलिया में विरोध, राजस्थान से BSP विधायक वाजिब अली ने किया नेतृत्व

शांति मार्च के दौरान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेस और प्रदेश के बुद्धिजीवी लोगों ने इस मार्च के माध्यम से पहल की है कि देश और प्रदेश में शांति बनी रहे और भाईचारा कायम रहे. उन्होंने कहा कि यह देश गांधी का है और राजस्थान के मुख्यमंत्री खुद गांधीवादी हैं. वहीं, उन्होंने कांग्रेस की ओर से एनआरसी को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है के सवाल पर कहा कि भाजपा अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है. उन्होंने कहा कि यह शांति मार्च है क्योंकि पूरे देश में माहौल बिगड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details