जयपुर.राजधानी में केंद्र के नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेस नेताओं ने रविवार को मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. मुख्यमंत्री के पुत्र और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जहां धर्म के आधार पर नागरिकता देना संविधान की भावना के खिलाफ बताया, तो वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने इस कानून के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से राजनीतिक रोटियां सेकने का आरोप लगाया.
रविवार को जयपुर में अल्बर्ट हाल से गांधी सर्किल तक निकाले गए शांति मार्च के दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान इन दोनों नेताओं ने नागरिकता संशोधन कानून को देश को धर्म के आधार पर बांटने वाला करार दिया. तो वहीं यह भी कहा कि गांधी के देश में संविधान की मूल भावना के विपरीत इस कानून के खिलाफ कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल गांधीवादी तरीके से अपना विरोध जाहिर करेगी.