राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: आज नगर निगम के पार्षदों, अधिकारी-कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए लगाया जाएगा वैक्सीनेशन कैंप

जयपुर नगर निगम के पार्षदों, अधिकारियों और उनके परिजनों के लिये वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है. रविवार को जयपुर में लाल कोठी स्थित ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय पर पार्षदों और अधिकारियों के लिए 2 साइट बनाकर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है. रविवार को होने वाले वैक्सीनेशन कैंप में करीब 500 लोगों के वैक्सीन लगाए जाने का टारगेट निर्धारित किया गया है.

By

Published : May 16, 2021, 5:02 AM IST

Vaccination camp in Jaipur, कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप
जयपुर नगर निगम के पार्षदों के लिए लगाया जाएगा वैक्सीनेशन कैंप

जयपुर. नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए सबसे पहले वैक्सीन लगाया गया था. वहीं, अब निगम से जुड़े जनप्रतिनिधि पार्षदों, अधिकारियों और उनके परिजनों के लिये वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है. रविवार को लाल कोठी स्थित ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय पर पार्षदों और अधिकारियों के लिए दो साइट बनाकर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है.

पढ़ें:RUHS में तीन मौत के मामले की जांच पूरी...'ऑक्सीजन के कम दबाव से नहीं, गंभीर बीमारी से हुईं मौत'

गौरतलब है कि जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज नगर निगम के सभी पार्षद कोविड-19 के दौर में लगातार नगर निगम की सामान्य गतिविधियों के अलावा अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों में जनता के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं. चिकित्सा व्यवस्था हो, चाहे भोजन सामग्री का समुचित वितरण करवाना, पार्षदों का अत्यधिक एक्सपोजर बना हुआ है. इसी कारण उनके संक्रमित होने की संभावना भी कहीं ज्यादा है. वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हुआ है, जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीन लगाया जाना है. ऐसे में अब नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवारजनों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

जयपुर नगर निगम के पार्षदों के लिए लगाया जाएगा वैक्सीनेशन कैंप

पढ़ें:तौकते तूफान को लकेर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बैठक, प्रमुख ऊर्जा सचिव ने दिए ये निर्देश

ग्रेटर नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रश्मि काकड़िया ने बताया कि निगम के अधिकारी, कर्मचारी और पार्षदगण फील्ड में रहकर फ्रंटलाइन वर्कर की तरह कार्य कर रहे हैं. ऐसे में इनकी और परिवारजनों की सुरक्षा जरूरी है. इसके लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को होने वाले वैक्सीनेशन कैंप में करीब 500 लोगों के वैक्सीन लगाए जाने का टारगेट निर्धारित किया गया है. इसके लिए दो वैक्सीनेशन साइट निर्धारित की गई हैं. एक पार्षद और उनके परिवार जनों के लिए, जबकि एक अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिवार जनों के लिए रखी गई है.

बता दें कि बीते दिनों जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर पुनित कर्णावट ने चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि जयपुर ग्रेटर के सभी 150 पार्षद और इसी तरह जयपुर हेरिटेज के सभी 100 पार्षदों और उनके परिवारजनों के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details