जयपुर. नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए सबसे पहले वैक्सीन लगाया गया था. वहीं, अब निगम से जुड़े जनप्रतिनिधि पार्षदों, अधिकारियों और उनके परिजनों के लिये वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है. रविवार को लाल कोठी स्थित ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय पर पार्षदों और अधिकारियों के लिए दो साइट बनाकर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें:RUHS में तीन मौत के मामले की जांच पूरी...'ऑक्सीजन के कम दबाव से नहीं, गंभीर बीमारी से हुईं मौत'
गौरतलब है कि जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज नगर निगम के सभी पार्षद कोविड-19 के दौर में लगातार नगर निगम की सामान्य गतिविधियों के अलावा अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों में जनता के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं. चिकित्सा व्यवस्था हो, चाहे भोजन सामग्री का समुचित वितरण करवाना, पार्षदों का अत्यधिक एक्सपोजर बना हुआ है. इसी कारण उनके संक्रमित होने की संभावना भी कहीं ज्यादा है. वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हुआ है, जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीन लगाया जाना है. ऐसे में अब नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवारजनों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है.