जयपुर.कोविड-19 से बचाव के लिए सोमवार को आवासन मंडल मुख्यालय में 18 से 44 वर्ष तक के मंडल कार्मिकों और उनके परिजनों के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया. इस कैंप में 325 से ज्यादा कार्मिकों और उनके परिवारजनों ने वैक्सीन लगवाई. वैक्सीनेशन कैंप मंगलवार को भी जारी रहेगा. इसके लिए 300 से अधिक लोगों का पंजीकरण करवाया गया है.
45 वर्ष से अधिक के कार्मिकों के लिए मंडल द्वारा अप्रैल महीने में यूथ हॉस्टल में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था. इसके बाद सोमवार को 18 से 44 वर्ष तक के कार्मिकों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कार्मिकों के परिजनों के भी वैक्सीन लगाई गई. इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि मंडल कार्मिकों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए सभी कार्मिकों के एक साथ वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया गया. मुख्यालय पर वैक्सीनेशन के लिए कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से व्यापक व्यवस्था की गई. साथ ही सेल्फी बूथ भी बनाया गया.