राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर विकास प्राधिकरण में लगा वैक्सीनेशन शिविर, 150 कार्मिकों के लगाई गई वैक्सीन - राजस्थान में कोरोना के मामले

कोविड-19 महामारी की तेजी से बढ़ती हुई लहर को देखते हुए जयपुर में जेडीए कार्मिकों के वैक्सीनेशन के लिए मंगलवार को नागरिक सेवा केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 150 कार्मिकों ने वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान कर्मचारियों में भी उत्साह नजर आया

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
जयपुर विकास प्राधिकरण में लगा वैक्सीनेशन शिविर

By

Published : Apr 20, 2021, 8:56 PM IST

जयपुर.राजधानी में मंगलवार को 1875 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा कोरोना के बढ़ते इन आंकड़ों पर वैक्सीनेशन और जन अनुशासन पखवाड़े की पालना कर ही नकेल कसी जा सकती है. यहीं संदेश देते हुए नगर निगम, हाउसिंग बोर्ड के बाद अब जेडीए के कार्मिकों के लिए भी वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 150 कार्मिकों के वैक्सीन लगाई गई.

बता दें कि कोविड-19 महामारी की तेजी से बढ़ती हुई लहर को देखते हुए जेडीए कार्मिकों के वैक्सीनेशन के लिए मंगलवार को नागरिक सेवा केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 150 कार्मिकों ने वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान कर्मचारियों में भी उत्साह नजर आया.

पढ़ें:कोरोना के बढ़ते केसों के बीच राजस्थान में धारा 144 की अवधि एक महीने के लिए बढ़ी

जेडीसी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन जरूरी है. मुख्यमंत्री की ओर से चलाए जा रहे अभियान में जेडीए भी अपनी विशेष भागीदारी निभा रहा है. उन्होंने कहा कि जेडीए ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शुरू से ही पहल की है. इसे लेकर जेएलएन मार्ग पर जेडीए कार्यालय के सामने मास्क की दीवार भी बनवाई गई थी. जहां से जरूरतमंद आम व्यक्ति निशुल्क मास्क प्राप्त कर रहे हैं.

इससे पहले सोमवार को जेडीसी गौरव गोयल को जेडीए आयुक्त के कार्यभार के साथ नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. सचिव सिद्धार्थ महाजन ने गौरव गोयल को जयपुर में बेकाबू होते कोरोना के बीच कोविड-19 मैनेजमेंट की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details