जयपुर.कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए आवासन मंडल के कार्मिकों के कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 255 कर्मचारियों के वैक्सीन लगाई गई. साथ ही कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने का मैसेज भी दिया गया.
वैक्सीनेशन शिविर में आवासन मंडल के 255 कर्मचारियों को लगी वैक्सीन... कोरोना महामारी का दूसरा फेज बेहद खतरनाक है. इस बीमारी से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन ही सबसे बड़ा उपाय है. ऐसे में आवासन मंडल के कार्मिकों के एक साथ वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए आवासन मंडल के नजदीक यूथ हॉस्टल में व्यवस्था की गई और इसे आकर्षक बनाने के लिए स्वागत द्वार और सेल्फी बूथ भी बनाया गया.
पढ़ें:Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 2801 नए मामले, 12 की मौत
इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि आवासन मंडल पहला संस्थान है, जिसने 45 वर्ष से अधिक के सभी कार्मिकों को वैक्सीन लगवाई है. कोरोना से लड़ने के लिए मंडल ने पहले भी मास्क वितरण, सैनिटाइजेशन स्टेशन बनाने की पहल की थी. साथ ही नो मास्क नो एंट्री के स्वागत द्वार भी बनाए थे और अब वैक्सीन आने पर मंडल के सभी कर्मचारियों के वैक्सीन लगवाई गई है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 से बचाव के दिशा निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया गया है.