जयपुर. अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट शनिवार को सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाएगा. अयोध्या मामले को लेकर प्रदेश में आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज बंद रखे जाने के निर्देश दिए हैं.
अयोध्या मामला : प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे उसी के अनुसार सभी जिला कलेक्टर्स ने अब अपने-अपने जिलों में छुट्टियों के आदेश निकाल दिए है. जिसके तहत आज सरकारी और गैर सरकारी स्कूल व कॉलेज आज बंद रहेंगे. जिला कलेक्टर के आदेश में स्कूलों, कॉलेजों को आज पूर्णतया बंद रखने के आदेश हैं. जिनकी अनुपालना जिला शिक्षा अधिकारी अपने आदेश निकालकर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में SC का फैसला आज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में अमन-शांति बनी हुई है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसी के भी पक्ष में आए, ये कोई हार-जीत नहीं होनी चाहिए. दोनों ही पक्षों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सम्मान करना चाहिए. उनका कहना रहा कि प्रदेश में किसी तरह का कोई माहौल खराब नहीं हो सके, इसलिए एहतियातन तौर पर स्कूल और कॉलेज की छुट्टी के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : अयोध्या जमीन विवाद: पीएम मोदी ने की देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील
सीएम गहलोत ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के जिला कलेक्टर और एसपी के साथ एक दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए है. प्रदेश में अमन-चैन व शांति बनी रहे, ये सभी की जिम्मेदारी है. सीएम गहलोत ने प्रदेश वासियों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की है.