जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर दो महीने पहले आयोजित हुई जेईन (डिप्लोमा) भर्ती परीक्षा की आंसर-की अभी तक जारी नहीं की गई है. आंसर-की जारी करने में हो रही देरी पर परीक्षा के अभ्यर्थियों का धैर्य आज जवाब दे गया. जिसके बाद सोमवार को जेईन (सिविल डिप्लोमा) परीक्षा के अभ्यर्थियों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आंसर-की जल्द जारी करने की मांग की है.
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि जेईन सिविल डिप्लोमा के 475 पदों पर भर्ती के लिए 6 दिसंबर 2020 को परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा के लिए 45 हजार बेरोजगारों ने पंजीयन करवाया था. जबकि करीब 25 हजार अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, लेकिन आज दो महीने बीतने के बाद भी अभी तक इस परीक्षा की आंसर की तक जारी नहीं की गई है.
परीक्षार्थियों का कहना है कि आंसर-की जारी नहीं होने से उनके भविष्य को लेकर वे चिंतित हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष को ज्ञापन देकर जेईन (सिविल डिप्लोमा) परीक्षा की आंसर-की जल्द जारी करवाने की मांग की है.
पढ़ें-4 जिलों में किसानों से संवाद करेंगे राहुल गांधी, गोविंद सिंह डोटासरा ने श्रीगंगानगर में लिया जायजा
बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेईन (डिग्री) और डिप्लोमा भर्ती की परीक्षा 6 दिसंबर को हुई थी. परीक्षा से पहले पेपर सोशल मीडिया में वायरल होने के कारण जेईन (डिग्री) भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था, लेकिन जेईन (डिप्लोमा) को नहीं किया गया था. इसके बावजूद अभी तक आंसर की जारी नहीं की गई है. इसके चलते आज बेरोजगार अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन कर आंसर की जारी करने की मांग की है.