राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी के बैंक खातों में मिला अथाह धन - anusuiya kumari latest news

राजधानी में गत दिनों पहले रिश्वत लेती पकड़ी गई अनुसुईया कुमारी के केस में अब एक बात सामने आई है. भ्रष्ट असिस्टेंट कमिश्नर के बैंक खातों में से लाखों रूपए प्राप्त हुए है. वहीं बैंक लॉकर की जांच करना अभी बाकी है.

असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी के बैंक खातों में मिली अथाह धन राशि

By

Published : Aug 8, 2019, 10:13 AM IST

जयपुर. एसीबी द्वारा गत दिनों पूर्व रिश्वत लेते हुए ट्रैप की गई वाणिज्य कर विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी के प्रकरण में एक नया खुलासा हुआ है. सर्च ऑपरेशन के दौरान एसीबी ने अनुसुइया कुमारी के 15 बैंक खातों को सीज किया था. जब खातों की जांच की गई तो उसमें लाखों रुपए की नकदी बरामद हुई है. अनुसुइया के अलावा उसके दोनों पुत्र और पति के बैंक खातों में भी लाखों रुपए की नगदी प्राप्त हुई है. वही अभी बैंक लॉकर की जांच करना शेष है.

असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी के बैंक खातों में मिली अथाह धन राशि

पढ़ें - POK और अक्साई चीन पर नजरें, राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी जल्द होगा प्रशस्त : राम माधव

अनुसुइया कुमारी के घर पर हुए सर्च के दौरान मिली 15 बैंक खातों की जानकारी मिली थी. जब बैंक खातों को एसीबी टीम ने खंगाला तो उसमें अथाह धनराशि प्राप्त हुई. अनुसुइया कुमारी के दोनों पुत्रों के विभिन्न बैंक खातों में 92 लाख 43 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई. इसके साथ ही अनुसुइया कुमारी के स्वयं के बैंक खातों में 72 लाख 86 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई.

इतना ही नहीं अनुसुइया कुमारी के पति के बैंक खाते से भी 3 लाख 60 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है. इतनी बड़ी मात्रा में नगदी प्राप्त होने के बाद एसीबी ने अनुसुइया कुमारी के खिलाफ आय से अधिक संपती का प्रकरण भी दर्ज किया है. फिलहाल प्रकरण की एसीबी पूरी तरह से जांच कर रही है.

पढ़ें -ACB ने असिस्टेंट कमिश्नर को लाखों रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले ही असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था. इसके बाद से ही पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच में जुट गई थी. अब एक-एक करके असिस्टेंट कमिश्नर के सभी भ्रष्टाचारों का खुलासा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details