राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Tina Dabi troll on Social Media- शादी के तुरंत बाद IAS टीना डाबी हो रही Twitter पर ट्रोल, जानिए क्या है कारण - Users comment on Tina Dabi on Twitter

आईएएस टीना डाबी ने शादी के बाद अब ट्विटर हैंडल पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल दी है. टीना डाबी ने अब आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बाद की तस्वीर (Tina Dabi and Pradeep Gawande picture on Twitter) को अपने ट्विटर अकांउट पर प्रोफाइल में लगाया है. तस्वीर साझा करने के बाद कमेंट्स की बाढ़ आ गई.

Tina Dabi and Pradeep Gawande picture
टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने साझा की तस्वीर

By

Published : Apr 26, 2022, 1:26 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 3:18 PM IST

जयपुर. राजस्थान में हाल ही में संपन्न हुई आईएएस दंपती की शादी ने रिश्ते के खुलासे के साथ ही देशभर में सुर्खियां बटोरी थी. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की इस शादी के चर्चे मीडिया जगत में भी जमकर हुए. इसके बाद शादी की तारीख और रस्मों को लेकर भी बड़े पैमाने पर चर्चा हुई. 22 अप्रैल को जयपुर के निजी होटल में हुए रिसेप्शन के बाद जब दोनों ने अपनी तस्वीरें (Tina Dabi and Pradeep Gawande picture on Twitter) ट्विटर पर साझा की, तो पिक्चर पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई.

टीना डाबी ने जैसे ही अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी के बाद अपनी तस्वीर साझा की तो कमेंट के बीच करीब एक हजार लोगों ने उन्हें बधाइयों के बीच कई सुझाव भी दे दिए, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. टीना डाबी के ऑफिशल टि्वटर अकाउंट पर उनकी एक तस्वीर में कुछ कमेंट देश की आरक्षण व्यवस्था को लेकर भी आए हैं, जिनमें लोग उन्हें नसीहत (Users comment on Tina Dabi on Twitter) देते हुए नजर आ रहे हैं.

यूजर्स ने किया ये Comment

पढ़ें- IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की ग्रैंड रिसेप्शन, मुख्य सचिव समेत पहुंचे कई अधिकारी

वरमाला में अम्बेडकर की तस्वीर की चर्चा : जैसे ही टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी की तस्वीरें (Tina Dabi and Pradeep Gawande wedding pictures) सामने आने लगी, वैसे ही तस्वीर में वरमाला के वक्त बौद्ध समाज की रस्मों के बीच मंच पर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का होना भी चर्चा का मुद्दा रहा था. माना जा रहा था कि अंबेडकर ने बौद्ध धर्म को अपनाया था, इसलिए जब बौद्ध रीति रिवाज से शादी की जा रही थी तो इस आईएएस दंपती ने भी उन्हें आदर्श के रूप में यहां प्रस्तुत करने की कोशिश की. इसके बाद जब नई प्रोफाइल पिक्चर के साथ टीना डाबी ने ट्विटर अकाउंट पर अपने खास लम्हे शेयर किए, तो कुछ फॉलोअर्स ने दोनों पर आरक्षण व्यवस्था को लेकर कमेंट किए.

टीना डाबी और प्रदीप गावंडे के तस्वीर पर कमेंट

पढ़ें- तस्वीरों में देखें कैसे टीना के हुए प्रदीप गवांडे!

इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि आप आने वाली पीढ़ी के लिए खुद के सक्षम होने के बाद आरक्षण का त्याग करके एक आदर्श पेश करना चाहिए. टीना डाबी के ट्वीट के बाद उनके ट्विटर अकाउंट की तस्वीर पर करीब 6000 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं, जाहिर है कि सोशल मीडिया पर टीना डाबी की फैन फॉलोइंग खासा लंबी है.

पढ़ें- IAS टीना डाबी की शादी के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, बहन रिया ने किया शेयर...चंद घंटों में एक लाख से ज्यादा लाइक्स

जब टीना डाबी ने बंद कर दिया था Instagram: टीना डाबी अपनी हर एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रही है. उनके और प्रदीप गवांडे के रिश्ते के खुलासे के बाद गवांडे के फॉलोअर्स बढ़ने के पीछे भी टीना डाबी की फैन फॉलोइंग रही थी. इसके बाद जब लगातार टीना डाबी पर सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग का दबाव बढ़ने लगा, तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अलविदा कह दिया और इसके बाद प्रदीप गवांडे ने भी इंस्टा प्लेटफॉर्म को छोड़ दिया. ऐसे में टीना डाबी के फॉलोअर्स ने उन्हें ट्विटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया है. ट्विटर पर उन्हें करीब 3 लाख 80 हजार के आसपास लोग फॉलो कर रहे हैं. उनकी शादी के बाद की पहली तस्वीर पर 6 हजार से ज्यादा कमेंट आए हैं, तो 5 हजार से ज्यादा रिट्वीट किए गए हैं. इसके अलावा इस तस्वीर पर फिलहाल 10 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Last Updated : Apr 26, 2022, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details