राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ट्रंप का भारत दौरा : US आर्मी का विशेष विमान आया जयपुर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर वापस लौटा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे के लिए 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. इस दौरान उनके स्वागत को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर हैं. शनिवार को सुबह 9:30 बजे यूएस आर्मी का एक विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा. जिसने एयरपोर्ट के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.

jaipur latest news, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा का जायजा

By

Published : Feb 22, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 6:15 PM IST

जयपुर.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे के लिए भारत आ रहे हैं. इसके साथ ही उनके दौरे की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसी बीच राजधानी जयपुर में भी ट्रंप के दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर पर जारी है.

ट्रंप के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा का जायजा

बता दें, कि यहां 2 दिन पहले अमेरिकी एंबेसी का एक विमान जयपुर आया था और डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया था. इसी बीच शनिवार की सुबह भी एक अमेरिकी एयरक्राफ्ट जयपुर आया था. जिसने जयपुर एयरपोर्ट के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है.

आपको बता दें, कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचेंगे. ऐसे में दिल्ली में खराब मौसम की स्थिति भी बताई जा रही है. जिसके चलते जयपुर एयरपोर्ट को पहला विकल्प ही रखा गया है. यदि दिल्ली में डोनाल्ड ट्रंप का विमान लैंड नहीं हो पाया तो उसको जयपुर भी डायवर्ट किया जा सकता है. जिसको लेकर शनिवार की सुबह 9:30 बजे यूएस आर्मी का एक विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा. जिसने आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.

वहीं, विशेष विमान में यूएस सीक्रेट सर्विस के जवान भी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. जिन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर आस-पास सुरक्षा की जांच की. बता दें कि इस विमान में सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक्यूमेंट भी जयपुर भेजे गए हैं.

पढ़ें-यूथ कांग्रेस चुनाव में ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए होंगे मतदान, करीब 4 लाख 10 हजार मतदाता करेंगे मतदान

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार यह विमान शनिवार की सुबह 9:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था. जिसके बाद 1 घंटे तक इस विमान से आए लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और विमान दोबारा से 10:30 बजे पर जयपुर एयरपोर्ट से रवाना हो गया.

Last Updated : Feb 22, 2020, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details