जयपुर.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे के लिए भारत आ रहे हैं. इसके साथ ही उनके दौरे की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसी बीच राजधानी जयपुर में भी ट्रंप के दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर पर जारी है.
बता दें, कि यहां 2 दिन पहले अमेरिकी एंबेसी का एक विमान जयपुर आया था और डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया था. इसी बीच शनिवार की सुबह भी एक अमेरिकी एयरक्राफ्ट जयपुर आया था. जिसने जयपुर एयरपोर्ट के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है.
आपको बता दें, कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचेंगे. ऐसे में दिल्ली में खराब मौसम की स्थिति भी बताई जा रही है. जिसके चलते जयपुर एयरपोर्ट को पहला विकल्प ही रखा गया है. यदि दिल्ली में डोनाल्ड ट्रंप का विमान लैंड नहीं हो पाया तो उसको जयपुर भी डायवर्ट किया जा सकता है. जिसको लेकर शनिवार की सुबह 9:30 बजे यूएस आर्मी का एक विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा. जिसने आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.