राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अमेरिकी वायु सेना का सी-17 विमान पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट, ट्रंप के दौरे की तैयारी के मद्देनजर 3 दिन रहेगा - rajasthan news

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी हो गई है. ट्रंप के दौरे से पूर्व अमेरिकी वायुसेना का विमान सी-17 रविवार दोपहर 3 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा. यह विमान ट्रंप के विमान की लैंडिंग के जरूरी उपकरण लेकर जयपुर आया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा

By

Published : Feb 23, 2020, 7:14 PM IST

जयपुर.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी हो गई है. ट्रंप के दौरे से पूर्व अमेरिकी वायुसेना का विमान सी-17 रविवार दोपहर 3 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा. यह विमान ट्रंप के विमान की लैंडिंग की जरूरी उपकरण लेकर जयपुर आया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा

दरअसल, ट्रंप विमान बोइंग-747 से आ रहे हैं, उसकी लैंडिंग के जरूरी उपकरण जयपुर एयरपोर्ट पर उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में यह कार्गो सी-17 विमान ग्राउंड हैंडलिंग के एक्यूमेंट लेकर जयपुर आया है. बता दें कि कल भी एक विमान जयपुर आया था, वह भी कुछ उपकरण लेकर जयपुर उतार कर गया था, जिसके बाद आज एक और विमान जयपुर एयरपोर्ट पर आया है.

ये पढ़ेंःविधानसभा में 43 विधायक बने 'मौनी बाबा', नहीं पूछा जनता से जुड़ा एक भी सवाल

वहीं यह विमान 3 दिन जयपुर एयरपोर्ट पर ही रहेगा, आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप कल से दो दिवसीय दौरे पर भारत में रहेंगे, ऐसे में दिल्ली में उनकी फ्लाइट्स की लैंडिंग के समय पर खराब मौसम का अनुमान भी जताया जा रहा है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट को डोनाल्ड ट्रंप के लिए पहला वैकल्पिक ऑप्शन के तौर पर रखा है, जिसके चलते जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन और सीआईएसएफ भी हाई अलर्ट पर हैं.

ये पढ़ेंःजयपुर: स्पोर्ट्स कोटे के तहत राजस्थान पुलिस में की जा रही सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती

जानकारी के अनुसार आज जो विमान आया है, वह ट्रंप के दौरा करने तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही रहेगा, इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार आज रात 8 बजे एक और विमान जयपुर एयरपोर्ट पर आएगा और उसमें कुछ अमेरिकी सैनिक भी आएंगे, ऐसे में वह विमान भी 3 दिन तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही रहेगा.

दो टीमें पहले कर चुकी हैं दौरा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. सोमवार को अमेरिकी दूतावास की 3 सदस्य टीम भी जयपुर एयरपोर्ट पर आई थी, उसके बाद मंगलवार को 4 सदस्य अन्य टीम भी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचकर ट्रैफिक , इन्फ्राट्रक्चर और फैसिलिटी का निरीक्षण किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details