राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बानसूर थाने में यूरिया खाद का वितरण: घंटों लाइन में लगे किसान, टोकन से दिया एक-एक कट्टा

किसानों के सामने यूरिया खाद की किल्लत बनी हुई है. ऐसे में बानसूर थाने में यूरिया खाद का वितरण किया गया. खाद का वितरण किसानों को टोकन देकर किया गया. यह कदम कालाबाजारी रोकने के नजरिए से उठाया गया.

bansur police station
पुलिस थाने में यूरिया खाद वितरण

By

Published : Dec 7, 2021, 3:22 PM IST

बानसूर(अलवर). यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाजारी को देखते हुए मंगलवार को यूरिया खाद का वितरण पुलिस के पहरे के बीच किया गया. बानसूर थाने में यूरिया खाद का वितरण टोकन सिस्टम से किया गया.

यूरिया खाद का एक ट्रक 600 कट्टे लेकर बानसूर पहुंचा. इसे बानसूर थाने ले जाया गया. जहां बानसूर कार्यवाहक थानाधिकारी सिंबू दयाल मीणा तथा सहायक कृषि अधिकारी सुरेश कुमार यादव और क्यूआरटी टीम के जवानों की मौजूदगी में किसानों को एक-एक यूरिया खाद का कट्टा टोकन देकर वितरित किया गया.

पढ़ें:Resident Doctors Strike in Rajasthan: 8 मेडिकल कॉलेजों के रेजीडेंट्स ने किया कार्य बहिष्कार

इस दौरान सैकड़ों की तादात में किसान यूरिया खाद पाने के लिए घंटो लाइन में खड़े रहे. किसानों ने बताया कि रबी की फसल में इन दिनों यूरिया खाद के बिना उपज नहीं हो पा रही है. यूरिया की किल्लत बनी हुई है. सहायक कृषि अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार बानसूर में यूरिया खाद की किल्लत न हो, इसको लेकर किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए सूचित किया जा चुका है.

पढ़ें:Minister Subhash Garg said: 'संपर्क पोर्टल पर झूठी शिकायतों रोकने के लिए अब आधार से लिंक होगी शिकायत'

बानसूर में आगामी कुछ दिनों में यूरिया खाद की किल्लत से निजात मिल पाएगी. वहीं किसान सुबह से ही बानसूर थाने पर यूरिया प्राप्त करने के लिए लाइनों में खड़े हुए नजर आए. आरोप लगाया जा रहा है कि कुछ दुकानदार अपने चहेते लोगों को ही यूरिया खाद दे रहे हैं. वहीं किसानों ने खाद बीज विक्रेताओं पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया. उच्चाधिकारियों के निर्देश अनुसार खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए वितरण बानसूर थाने में कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details