जयपुर.प्रदेश में शहरी सरकार चुनने के लिए मंगलवार को मतगणना होगी. प्रदेश के सभी 49 निकायों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना को लेकर निर्देश दिया है. वहीं, सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी.
मतगणना की सभी तैयारियां पूरी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मतगणना को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. ऑब्जर्वस ने सभी मतगणना केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाएं देखी है. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारियों ने भी कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक फीडबैक लिया.
पढ़ें-निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर बीकानेर में तैयारियां पूरी, 11 बजे तक तस्वीर हो जाएगी साफ
वहीं, सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा कर फीडबैक लिया. उन्होंने बताया कि सभी जगह मतगणना को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. राजपुरोहित ने बताया कि मंगलवार सुबह कैंडिडेट और एजेंटों के सामने मतगणना शुरू होगी.
श्याम सिंह राजुपरोहित ने बताया कि यह पहला मौका है जब कहीं भी रि-पोल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मतगणना शुरू होने के साथ ही पहला रूझान नसीराबाद से मिलेगा क्योंकि यहां सबसे कम मतदाता हैं, जिसके चलते मतगणना में ज्यादा समय नहीं लगेगा. गौरतलब है कि प्रदेश के 49 निकायों में 16 नवंबर को मतदान हुआ था. जिसमें 71.53 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.