जयपुर. राज्य सरकार कोविड-19 की रोकथाम में जुटी हुई है. बावजूद इसके कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टर, नगर निगम, नगर परिषद, जिला-उप जिला सेटेलाइट अस्पताल वाली सभी नगर पालिकाओं को निर्देश दिए हैं कि वे पूर्ण संवेदनशीलता के साथ पार्थिव देह के निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार में परिवहन की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराएं.
इसके साथ ही अंतिम संस्कार सामग्री और अन्य व्यवस्थाएं अंतिम संस्कार स्थल पर भली-भांति सुनिश्चित की जाए. ऐसे प्रकरणों में होने वाला समस्त व्यय संबंधित स्थानीय निकाय की ओर से ही वहन किया जाएगा. इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं. जोधपुर उत्तर नगर निगम इस व्यवस्था का उदाहरण भी है.