राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के गतिरोध और परीक्षा आयोजन के विरोध के बावजूद निर्धारित समय पर हुई यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा - राजस्थान में यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आयोजित

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज के लिए रविवार को प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया. इसमें राजस्थान से 63 हजार 612 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं, जिनकी परीक्षा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर में 171 केंद्रों पर हुई.

jaipur news, UPSC Preliminary Examination, Corona virus
विरोध के बावजूद निर्धारित समय पर हुई यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा

By

Published : Oct 5, 2020, 4:36 AM IST

जयपुर. यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज के लिए रविवार को प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए देशभर में करीब 10 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, जिनकी परीक्षा देश के 72 शहरों में बनाए गए 2569 केंद्रों पर आयोजित की गई. राजस्थान में भी परीक्षा के लिए 63 हजार 612 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं, जिनकी परीक्षा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर में 171 केंद्रों पर हुई.

विरोध के बावजूद निर्धारित समय पर हुई यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा गतिरोध के बावजूद निर्धारित समय पर हुई. कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा के तमाम एहतियात बरतते हुए परीक्षा का आयोजन किया गया. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से उम्मीदवारों के लिए परीक्षा से पहले ही अनुदेश जारी किया गया और यही अनुदेश परीक्षा केंद्रों पर भी चस्पा किए गए, जिसमें परीक्षा हॉल में ले जाने वाली सामग्री और परीक्षा के दौरान फॉलो किए जाने वाले निर्देशों के साथ-साथ, कोरोना प्रोटोकॉल की जानकारी भी अंकित की गई. राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर में बनाए गए 171 केंद्रों पर 63 हजार 612 अभ्यर्थी पंजीकृत थे.

यह भी पढ़ें-JEE एडवांस्ड-2020: सोमवार सुबह 10 बजे जारी होगा परीक्षा का रिजल्ट

परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई, जिसमें पहली पारी सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 से 4:30 तक रखी गई. दोनों पारियों के बीच परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज भी किया गया. बता दें कि ये परीक्षा पहले 31 मई को निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और 4 महीनों के बाद आज परीक्षा आयोजित की गई. कोविड-19 महामारी के बीच परीक्षा के आयोजन को लेकर काफी विरोध किए गए और उच्चतम न्यायालय में याचिका भी दायर की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details