जयपुर. यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज के लिए रविवार को प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए देशभर में करीब 10 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, जिनकी परीक्षा देश के 72 शहरों में बनाए गए 2569 केंद्रों पर आयोजित की गई. राजस्थान में भी परीक्षा के लिए 63 हजार 612 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं, जिनकी परीक्षा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर में 171 केंद्रों पर हुई.
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा गतिरोध के बावजूद निर्धारित समय पर हुई. कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा के तमाम एहतियात बरतते हुए परीक्षा का आयोजन किया गया. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से उम्मीदवारों के लिए परीक्षा से पहले ही अनुदेश जारी किया गया और यही अनुदेश परीक्षा केंद्रों पर भी चस्पा किए गए, जिसमें परीक्षा हॉल में ले जाने वाली सामग्री और परीक्षा के दौरान फॉलो किए जाने वाले निर्देशों के साथ-साथ, कोरोना प्रोटोकॉल की जानकारी भी अंकित की गई. राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर में बनाए गए 171 केंद्रों पर 63 हजार 612 अभ्यर्थी पंजीकृत थे.