जयपुर. यूपीएससी 2021 (UPSC 2021) का परिणाम में एक बार फिर शीर्ष स्थानों पर लड़कियों ने बाजी (UPSC 2021 Results) मारी है. पहले स्थान पर श्रुति शर्मा, दूसरे पर अंकिता अग्रवाल, तीसरी पर गामिनी सिंगला और चौथे स्थान पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं. इस परीक्षा में कुल 685 प्रतिभागी सफल हुए. जिसमें जयपुर की तनुश्री मीणा ने 120वीं रैंक हासिल किया है. राजस्थान से श्रीगंगानगर के रवि सिहाग ने 18वीं रैंक हासिल की है. इसके अलावा जयपुर के विराटनगर के रहने वाले सुनील धनवंता ने 22वीं रैंक प्राप्त की है. सुनिल फिलहाल मणिपुर कैडर में आईपीएस हैं. 2020 बैच में भी सुनील का चयन हुआ था.
विधायक रामप्रताप कासनियां के भतीजे बीकानेर निवासी मोहित कासनिया ने 61वीं रैंक हासिल की है. बीकानेर की प्रज्ञा जाट ने 91वीं रैंक, सरदार शहर चूरू के दिनेश प्रताप सिंह राठौड़ ने 208वीं रैंक, सीकर के रामकिशन की 404वीं रैंक, सवाई माधोपुर के आदलवाड़ा गांव की निवासी सुलोचना मीणा ने 415वीं रैंक, हेरिटेज नगर निगम के पीआरओ सीताराम मीणा के पुत्र सवाई माधोपुर निवासी युवराज मरमट ने 458वीं रैंक हासिल की है.
पढ़ें. UPSC सिविल सेवा 2021 का परिणाम जारी, श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला बनीं टॉपर, पीएम ने दी बधाई
पाली के आकाश कुमार शर्मा ने 507 वीं रैंक और परीक्षित सिहाग ने 529वीं रैंक हासिल की है. नागौर जिले के भांवता गांव के दो डॉक्टर भाइयों डॉ. कृष्ण कांत कनवाड़िया ने 382वीं और डॉ. राहुल कनवाड़िया ने 536वीं रैंक हासिल की है. वहीं बामनवास निवासी अंशुल नागर को 537वीं रैंक मिली है. टोडाभीम के राजोर गांव निवासी अजय कुमार मीणा ने 610वीं रैंक प्राप्त की है.
सोमवार को जारी हुए संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के परीक्षा परिणाम में बीकानेर की प्रज्ञा जाट और मोहित कासनिया ने बाजी मारी है. मोहित कासनिया सूरतगढ़ से पूर्व विधायक रामकिसन कासनिया के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. मोहित ने यूपीएससी में 61वीं रैंक हासिल की है. वहीं बीकानेर के नौरंगदेसर गांव की मूल निवासी वर्तमान में दिल्ली में में रह रही प्रज्ञा जाट ने यूपीएससी में 91 रैंक हासिल की है.
पढ़ें. UPSC Topper श्रुति शर्मा का मंत्र, निरंतरता ही सफलता की सीढ़ी
पूरा परिवार पढ़ा लिखा
प्रज्ञा ने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से पढ़ाई की है और दूसरी बार में यूपीएससी में उनका सिलेक्शन हुआ है. प्रज्ञा का बड़ा भाई अमेरिका से पढ़ाई कर रहा है. प्रज्ञा के पिता रामचंद्र जाट रेलवे बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए हैं. प्रज्ञा का पूरा परिवार पढ़ा लिखा है और प्रशासनिक और पुलिस सेवा में भी है. प्रज्ञा के 5 चाचा जिनमें से आरएएस मुकेश चौधरी जोधपुर में उपमहानिरीक्षक पंजीयन और मुद्रांक हैं. वही दूसरे आशाराम सीआईडी सीबी जयपुर एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थापित हैं.
प्रज्ञा के चाचा रामेश्वर चौधरी पीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्त हैं. एक चाचा रणजीत जयपुर में मानसरोवर में सीआई (ट्रैफिक इंचार्ज) हैं. एक चाचा रामेश्वर चौधरी ने बताया कि वो शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थी और उसका लक्ष्य हमेशा से ही आईएएस बनना रहा है. आखिरकार उसने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया.
दिव्यांश सिंह ने हासिल की 49वीं रैंक: वहीं, हेरिटेज नगर निगम हवामहल जोन के एक्सईएन महेंद्र सिंह के पुत्र दिव्यांश सिंह ने भी यूपीएससी में 49वीं रैंक हासिल की है. दिव्यांश वर्तमान में फरीदाबाद में कस्टम में तैनात हैं. इससे पहले भी दो बार यूपीएससी क्रैक कर चुके हैं. पहली बार 484 और दूसरी बार 418वीं रैंक प्राप्त की थी.