जयपुर.विधेयक पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक मदन दिलावर ने जहां प्रदेश में कोटा स्टोन को बढ़ावा देने के लिए इस पर जीएसटी जीरो करने की मांग की. वहीं पेट्रोल-डीजल पर भी जीएसटी लागू करने के लिए राजस्थान विधानसभा में संकल्प लाने का सुझाव दिया.
माल व सेवा कर संशोधन विधेयक चर्चा में नेहरू पर हंगामा दिलावर ने कहा कि प्रदेश में शराब और गुटके पर जो जीएसटी है, वह 10 गुना बढ़ा देना चाहिए. ताकि इस प्रकार की नशाखोरी से आम व्यक्ति दूर हो सके. वहीं संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वेट किधर है. पड़ोसी राज्यों से ज्यादा बताइए. इसे कम करने का सुझाव भी दिया. साथ ही कम कर होने के चलते पड़ोसी राज्य हरियाणा से तस्करी के जरिए राजस्थान में आ रही शराब को लेकर चिंता भी जताई और कहा कि सस्ती शराब के चक्कर में यह सब हो रहा है. क्योंकि हमारे यहां लगने वाला टैक्स और हरियाणा में लगने वाले टैक्स का अंतर है.
यह भी पढ़ेंःलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का किया समर्थन, कहा- सदन की गरिमा के लिए अनुशासन जरूरी
सदन में भाजपा विधायक अभिनेश महर्षी ने भी चर्चा में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी और नोटबंदी को लेकर लिए गए निर्णय की तारीफ की. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लेकर भी कटाक्ष कर डाला. महेश जी ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने देश के दो टुकड़े करने का काम किया और कश्मीर को भी बांटने की कोशिश की.
हालांकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब इसमें सुधार का काम कर रहे हैं. इस दौरान महर्षि ने यह भी कहा कि देश में एक निशान एक संविधान लागू करने की दिशा में अब काम शुरू हो चुका है. इसलिए कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी किरण माहेश्वरी अशोक लाहोटी सहित कुछ अन्य विधायकों ने भी कई सुझाव दिए.