जयपुर. प्रदेशभर में एक ओर रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल चल रही है. जिसके चलते अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं दूसरी ओर जेके लोन अस्पताल में मंगलवार को 6 माह के मासूम की इलाज के दौरान मौत हो जाने से हंगामा खड़ा हो गया. करीब दो घंटे चले हंगामे में परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए.
परिजनों का कहना है कि अगर उनके बच्चे को समय रहते वेंटिलेटर मिल जाता तो उनके बच्चे की मौत नहीं होती. आगरा निवासी कन्हैया ने बताया कि 6 महीने के उसके बेटे माधव को सोमवार और मंगलवार की दरम्यिान रात करीब दो बजे जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां के डॉक्टर्स ने उसे निमोनिया होना बताया था और खुद ने ही जल्द से जल्द आईसीयू में शिफ्ट करने की बात कही थी.
लेकिन मंगलवार दोपहर तक उसे वार्ड में रखा. कई बार कहने के बावजूद बच्चे को आईसीयू में शिफ्ट नहीं किया गया. अस्पताल अधीक्षक से बात करवाने के बावजूद बच्चे को आईसीयू में शिफ्ट नहीं किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं बच्चे की मां का कहना है कि अगर इलाज में लापरवाही नहीं होती तो बच्चे की मौत नहीं होती.