जयपुर. राजस्थान विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत तो संविधान और उसके मूल कर्तव्यों पर चर्चा से हुई, लेकिन कुछ ही मिनट बाद हंगामा शुरू हो गया. बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने अपने संबोधन के दौरान आरएसएस के सरसंघचालक रहे गुरु गोलवलकर किताब बंच ऑफ थॉट्स का जिक्र करते हुए संघ पर निशाना साधा, तो सदन में बैठे भाजपा विधायक एकजुट होकर इसके विरोध में उतर आए और सदन में हंगामा हो गया.
सदन में शांति धारीवाल ने किताब का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें मुस्लिम, ईसाई और कम्युनिस्टों को देश का आंतरिक शत्रु बताया गया है. धारीवाल ने सदन से पूछा वह कौन लोग हैं, जो तिरंगे का सम्मान नहीं करते और जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के विरोध में भारत बंद का समर्थन नहीं किया.