जयपुर. 'ऑडियो कांड' में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. राजस्थान विधानसभा में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. शून्यकाल के दौरान स्थगन के जरिए जब विधायक अपने मामले उठा रहे थे तभी चित्तौड़गढ़ से आने वाले कुछ बीजेपी विधायकों ने यह मामला उठाया और देखते ही देखते विधायक वासुदेव देवनानी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा विधायकों ने इस मामले में सदन में सरकार पर जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया.
भाजपा विधायकों ने यह तक कह दिया कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल बेंगू विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने किया, उससे लगता है कि बिना नाक-मुंह के बैल की तरह (MLA Rajendra Singh Bidhuri Abused SHO) विधायक काम कर रहे हैं और यह गंभीर मामला है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि इस प्रकार का व्यवहार करेगा तो फिर कोई कर्मचारी कैसे काम कर सकेगा.
कटारिया ने कहा कि कर्मचारी अपनी इज्जत को बट्टा लगाकर तो काम करेगा नहीं, उसके लिए तो डूब मरने लायक स्थिति हो जाएगी. कटारिया ने आगे कहा कि कम से कम इस मामले में सरकार का कोई तो व्यक्ति जवाब दे और यह कहते हुए भाजपा के विधायक वेल में आकर (Uproar During Question Hour in Rajasthan Assembly) नारेबाजी करने लगे.
राठौड़ ने पूर्व DGP हरीश मीणा को कहा- क्या तुम्हारी आत्मा मर चुकी है : सदन में हुए इस हंगामे के बीच (Discussion on Rajendra Singh in Rajasthan Assembly) उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विधायक जी किस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्या कोई शिष्टाचार बचेगा या नहीं बचेगा. राठौड़ ने कांग्रेस विधायक हरीश मीणा जो कि पूर्व में बीजेपी में भी रह चुके हैं, उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप में आत्मा बची है या नहीं. आपने जिस महकमे को चढ़ाया है, उस महकमे की हालत देखो और यदि कुछ आत्मा आप में बची है तो इस बारे में बोलो.
स्पीकर ने दिया दखल, तब बोले धारीवाल : वहीं, सदन में हंगामा होते देख स्पीकर सीपी जोशी ने आकर आसन संभाला और दोनों पक्षों को शांत रहने की बात कही. जोशी ने कहा कि आप अपनी बात नियमों के तहत सदन में उठाएं. इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कम से कम इस मामले में सरकार की ओर से मंत्री जी को जवाब देना चाहिए. इस पर सदन में मौजूद संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल खड़े हुए और उन्होंने कहा कि केवल वीडियो सुन कर सब बातें कह रहे हैं, लेकिन उसकी सच्चाई क्या है क्या नहीं है, उसकी तह में सरकार जाएगी तभी कुछ हो सकता है.
पढ़ें :विपक्ष के आरोपों पर CM का पलटवार, ट्वीट कर लिखा- उन लोगों को अर्थव्यवस्था की समझ नहीं
धारीवाल ने कहा कि किसी वीडियो (ऑडियो) को कैसे सच मान लें, क्या आप मान लेंगे. धारीवाल ने यह भी कहा कि (Minister Shanti Dhariwal in Rajasthan Assembly) वीडियो आपको फेवर कर रहा है, इसलिए आप हल्ला मचा रहे हैं. लेकिन जो वीडियो (ऑडियो) आया है, हम उसकी जांच करवाएंगे.
सदन के बाहर सतीश पूनिया ने साधा निशाना, कही ये बात : सदन के बाहर भी भाजपा के विधायकों ने राजेंद्र बिधूड़ी के वायरल ऑडियो के मामले में सरकार पर निशाना साधा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह कांग्रेस के उत्कृष्ट संस्कारों का एक विधायक का मोटिवेशनल वर्चुअल स्पीच है, जिससे राजस्थान की पुलिस का मनोबल बढ़ेगा और पुलिस अपराधियों के नियंत्रण में मजबूती से काम करेगी.