राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : Facebook पर हथियार दिखाकर फोटो अपलोड करना पड़ा भारी, 2 युवक गिरफ्तार - Jaipur News

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' चलाया जा रहा है. ऑपरेशन आग के तहत अवैध हथियार रखने और अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
फेसबुक पर हथियार दिखाना पड़ा महंगा

By

Published : Nov 29, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 5:30 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर में एक युवक को फेसबुक पर हथियार दिखाकर फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया है. आमेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में आमेर निवासी आरोपी नवरत्न को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक युवक ने शौक के चलते फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो अपलोड की थी.

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हथियार के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. आमेर थाना अधिकारी रामसिंह चौधरी के मुताबिक डीसीपी राजीव प्रचार और एडीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में फेसबुक पर हथियार समेत फोटो अपलोड कर लोगों में भय व्याप्त करने वाले आरोपी नवरत्न को गिरफ्तार किया गया है.

अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद

वहीं आमेर थाना पुलिस ने एसएचओ रामसिंह चौधरी के नेतृत्व में ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ शातिर बदमाश शकील को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. डीसीपी नॉर्थ राजीव प्रचार के मुताबिक ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ में हत्या के आरोपी कैंटीन संचालक की गिरफ्तार की मांग को लेकर कैंडल मार्च

अभियान को सफल बनाने के लिए एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में आमेर थाना अधिकारी राम सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शकील को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी आगरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो हाल में आमेर के नाई की थड़ी क्षेत्र में रह रहा था. आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा बरामद किया गया है.

Last Updated : Nov 29, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details