जयपुर. सोशल मीडिया पर इन दिनों फिल्मी अंदाज में युवकों की ओर से फायरिंग और हत्यारों को प्रदर्शित करते हुए फोटो व वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं. जिस पर पुलिस कमिश्नरेट की सोशल मीडिया विंग लगातार अपनी पैनी निगाह बनाए हुए है. हथियारों के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने का यह जुनून अब युवाओं को हवालात की हवा खिला रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो शेयर करने वाले 10 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर धौंस जमाने के लिए या फिर लोगों में खौफ कायम करने की नियत से हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करने वाले लोगों को जयपुर पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया जा रहा है. बता दें कि जयपुर पुलिस अब तक ऐसे 10 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चुकी है, जिन्होंने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियारों के साथ फोटो या वीडियो अपलोड की है. इसके साथ ही अब तक 4 लोगों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार भी किया जा चुका है.