जयपुर.गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके बताया कि प्रदेश के 37 राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है. यह सभी विद्यालय इसी सत्र 2020-21 से शुरू किए जा सकेंगे. डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की साल 2019-20 की बजट घोषणा के अनुसार ही इन विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है.
जानकारी के अनुसार अजमेर में तीन, अलवर में दो, भरतपुर में दो, भीलवाड़ा में चार, बीकानेर में एक और चूरू में दो राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है. चित्तौड़गढ़ में दो, डूंगरपुर में दो, गंगानगर में एक, हनुमानगढ़ में एक, सिरोही में दो, जयपुर में तीन और जालौर में दो राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है. इसी तरह से झुंझुनू में दो, नागौर में पांच, कोटा में दो और उदयपुर में एक राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है. सबसे अधिक नागौर में 5 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है.