जयपुर. गहलोत सरकार से मांगों का समाधान नहीं होने पर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) बेरोजगारों के साथ शुक्रवार को यूपी रवाना हो गए. उपेन यादव ने उत्तर प्रदेश में आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह शनिवार से अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश में आमरण अनशन शुरू करेंगे. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
उल्लेखनीय है कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 14 अक्टूबर से राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Unemployed Unified Federation) के बैनर तले बेरोजगार युवा शहीद स्मारक पर आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान कई बार उनकी सरकार से वार्ता भी हुई जो विफल रही. सरकार के प्रतिनिधि भी शहीद स्मारक पहुंचे. लेकिन उन्होंने केवल आश्वासन ही दिया.
बेरोजगारों में इस बात को लेकर आक्रोश व्याप्त है कि सरकार ने उनके समर्थन से सरकार बनाई और अब सरकार उनके साथ वादाखिलाफी कर रही है. उपेन यादव ने कहा कि हमारी सभी मांगें वाजिब है. इसके बावजूद भी सरकार नहीं मान रही है. 2 दिन पहले मुख्यमंत्री के सलाहकार (Advisor to the Chief Minister) बने दानिश अबरार भी धरना स्थल पहुंचे थे और उन्होंने हमारी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब वे भी फोन तक नहीं उठा रहे.