राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur: 23 नवंबर को जयपुर से रवाना होंगे बेरोजगार युवा, UP में प्रियंका गांधी की सभाओं में करेंगे विरोध-प्रदर्शन - Priyanka Gandhi rally in UP

राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने पर बैठै राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) ने गहलोत (Gehlot Government) सरकार को अपनी मांगे नहीं मानने पर 24 नवंबर को UP में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सभाओं में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

jaipur latest news, Rajasthan Latest News
जयपुर में धरने पर बैठे उपेन यादव

By

Published : Nov 22, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 1:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) ने गहलोत सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की रैलियों में प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार युवा पिछले 40 दिन से शहीद स्मारक पर 21 सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलनरत हैं.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव

उपेन यादव का आरोप है कि गहलोत सरकार बेरोजगार युवाओं की सुनवाई नहीं कर रही हैा. इसी नाराजगी के चलते बेरोजगार युवाओं ने सरकार को चेतावनी भी दी है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने सरकार के सामने 21 मांगे रखी थी. इसमें से कुछ मांगे पूरी हो चुकी है.

पढ़ें- उपेन यादव की सरकार को चेतावनी: मांगें नहीं मानी तो अगले माह प्रियंका गांधी के सामने रखेंगे बात

बेरोजगार युवाओं की मांग है कि अब रीट 2021 में पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार की जाए ताकि अधिकतर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. बेरोजगार युवा ने 14 अक्टूबर से शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हुए हैं. गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने अनूठे तरीकों से सरकार के खिलाफ आक्रोश भी जताया. 24 नवंबर को यूपी में होने वाले महापड़ाव की तैयारियों को लेकर उपेन यादव एक बार यूपी का दौरा भी कर चुके हैं. बेरोजगार युवा 23 नवंबर को जयपुर से रवाना होंगे. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी बेरोजगार युवा यूपी के लिए कूच करेंगे. उपेन यादव ने कहा है कि महापड़ाव की पूरी तैयारियां हो चुकी है.

गहलोत सरकार की नीतियों का करेंगे

उपेन यादव ने कहा कि हमने 40 दिन तक संयम बरता है और इंतजार किया है कि सरकार हमारी मांगों को पूरा करें. उपचुनाव की जीत की खुशी और मंत्रिमंडल विस्तार में सरकार पूरी तरह से बिजी रही. बेरोजगार युवाओं की मांगों को तरफ ध्यान नहीं दिया गया.

यादव ने कहा कि गहलोत सरकार अभी भी नींद में है. यूपी पहुंचने के बाद हम प्रदेश की कांग्रेस सरकार को नींद से जरूर जगा देंगे. उपेन यादव ने कहा कि वहां सरकार की नीतियों का खुलकर विरोध किया जाएगा. हमारे साथ जो अन्याय और धोखा हुआ है, उसका पूरी तरह से प्रचार किया. उपेन यादव ने कहा कि अब हमारी 22 में से 13 मांगें लंबित है, जिसके लिए बेरोजगार युवा संघर्ष कर रहा है.

Last Updated : Nov 22, 2021, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details