राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Upen In Police Custody: CM से मिलने पहुंचे उपेन यादव, पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ा...बोले अब होगी आर-पार की लड़ाई - महेश जोशी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से मिलने पीसीसी (PCC) पहुंचे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Unemployed Unified Federation) के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) को साथियों के साथ पुलिस ने हिरासत (Upen In Police Custody) में ले लिया. मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद उपेन यादव को छोड़ दिया गया.

Upen In Police Custody
CM से मिलने पहुंचे उपेन यादव, पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ा

By

Published : Nov 19, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 1:47 PM IST

जयपुर: इस बीच राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Unemployed Unified Federation) के बैनर तले चल रहा बेरोजगार युवाओं का आंदोलन 37 वें दिन भी शहीद स्मारक पर लगातार जारी है. अपनी मांगों को लेकर 14 अक्टूबर से ही बेरोजगार आंदोलनरत हैं. बेरोजगारों ने सरकार के सामने 21 मांगें रखी थीं. जिसमें से कुछ मांगें पूरी हो चुकी हैं.

अभी भी कुछ प्रमुख मांगें लंबित हैं जिन्हें लेकर आंदोलन किया जा रहा है. बेरोजगारों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वो 24 नवंबर को यूपी में महापड़ाव डालेंगे और प्रियंका-राहुल गांधी का विरोध करेंगे.अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए अलग-अलग जिलों में कमेटियां बनाकर जिम्मेदारियां दे दी गई हैं.

पढ़ें-Upen Yadav का जयपुर में लंबित मांगों के लिए अनूठा विरोध: बेरोजगारों ने स्टॉल लगाकर बेचे पकौड़े, जताया सरकार का विरोध

पीसीसी में थे CM जब उपेन पहुंचे

शुक्रवार को भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती (Former PM Indira Gandhi Jayanti) थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने पीसीसी (PCC) पहुंचे थे. उनसे मिलने के लिए राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Unemployed Unified Federation) के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ पीसीसी पहुंचे थे.

इस दौरान किसी भी तरह का कोई हंगामा न हो इसे देखते हुए पुलिस ने उपेन यादव (Upen Yadav) को हिरासत में ले लिया और जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वापस रवाना हुए तो छोड़ दिया गया. यादव ने हिरासत में लेने को लेकर नाराजगी जताई है.

आश्वासन पर नहीं विश्वास

उपेन यादव (Upen Yadav) ने कहा कि पीसीसी (PCC) में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) और मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) से मुलाकात की थी. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. फिलहाल नेताओं की ओर से आश्वासन दिया गया और हम लोग परिणाम के लिए आंदोलन कर रहे हैं. उपेन के अनुसार प्रताप सिंह खाचरियावास 22 नवंबर तक बिजी है और उसके बाद ही उनसे वार्ता हो पाएगी.

UP जाना तय!

यादव ने कहा है कि बेरोजगारों का 24 नवंबर को यूपी जाना तय है. इसमें एकाध दिन की देर हो सकती है लेकिन विरोध तय है. उपेन ने चेताया कि महापड़ाव के लिए रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है और हम अपनी बातों को लेकर आर पार की लड़ाई के मूड में हैं. परिणाम न मिलने तक डटे रहेंगे.

Last Updated : Nov 19, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details