जयपुर. लंबे समय से बेरोजगार युवाओं के लिए संघर्ष कर रहे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने सरकार को बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है, तो नवंबर में उत्तर प्रदेश में होने वाली प्रियंका गांधी की रैली में प्रदेश के सैकड़ों युवा भी शामिल होंगे और उनके सामने अपनी मांग रखेंगे. यादव ने गुरुवार को मीडिया से रूबरू होते हुए यह चेतावनी दी.
यादव ने कहा कि पिछले 15 दिन से डेंगू के प्रकोप में हम लोग जहां आंदोलन कर रहे हैं, डेंगू का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है. लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही. उन्होंने कहा कि एक बार सरकार से वार्ता हुई, लेकिन दोबारा वार्ता नहीं हुई और हमारी कई मांगे अभी भी बाकी हैं. उन्होंने सरकार से शेष रही भर्तियों को पूरा करवाने की मांग की. साथ ही कहा कि रीट भर्ती के फरार मुजरिम भजनलाल को भी पकड़ा जाए. रीट पेपर लीक मामले का भी निपटारा किया जाए, कौन-कौन लोग और राजनेता इसमें शामिल हैं, इसका जल्द खुलासा किया जाए. पेपर लीक रोकने के लिए अध्यादेश लाया जाए, लंबित और नई भर्तियां जल्द की जाएं और बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे भी वापस लिए जाएं.
उपेन यादव की सरकार को चेतावनी पढ़ें:डेंगू से बिगड़े हालात पर भाजपा का सरकार पर आरोप- सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं हो रही डेंगू की जांच
यादव ने कहा कि दिवाली तक सरकार मांग नहीं मानती है, तो हम लोग यहां काली दिवाली मनाएंगे और उसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो नवंबर में उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की रैली में शामिल होंगे. उनके सामने अपनी मांग रखेंगे. पिछली बार हम लोगों ने लाठियां खाई थीं और सर फूटे थे. इस बार हम गोली खाने को भी तैयार हैं. हमने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है, हमें आश्वासन नहीं परिणाम चाहिए.
पढ़ें:NEET Result 2021: आज जारी हो सकता है रिजल्ट, 16 लाख स्टूडेंट्स कर रहे इंतजार
गौरतलब है कि यादव बेरोजगार युवाओं के साथ शहीद स्मारक पर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने सरकार के सामने 21 मांगे रखी हैं, जिनमें से कुछ मांग ही पूरी हुई है. यादव ने अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए आमरण अनशन भी किया था और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था. एसएमएस अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी यादव ने उपचार लेने से मना कर दिया था. इसके बाद महेश जोशी की मध्यस्थता से उन्होंने अनशन तोड़ा और फिर से शहीद स्मारक पर बेरोजगार युवाओं के साथ शामिल हो गए.