जयपुर.प्रदेश के बेरोजगारों को अब अलग-अलग विभागों में होने वाली भर्ती के लिए अलग-अलग परीक्षा या आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी. प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot Government Of Rajasthan) नये साल से नये साल में भर्ती पैटर्न में बड़ा बदलाव करने जा रही है. 20 से ज्यादा विभागों में अब एक ही परीक्षा से भर्ती होगी जिसका समान पात्रता परीक्षा नाम दिया गया है. बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने इस फैसले पर कहा कि फिलहाल जो परीक्षाएं हो रहीं हैं, सरकार पहले उनको तो समय पर पूरा करवाए.
प्रस्ताव के अनुसार अब गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग आवेदन कर परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी, सभी के गैर तकनीकी पदों के लिए एक ही बार आवेदन करना होगा. उसकी परीक्षा भी एक ही बार लगेगी. कार्मिक विभाग से यह प्रस्ताव तैयार होकर विधि विभाग की अनुशंसा के साथ अब वित्त विभाग के पास पहुंच गया है. दो दिन में यह प्रस्ताव तैयार होकर अगली कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा. गहलोत सरकार अपनी तीसरी वर्षगांठ पर भी इसकी घोषणा कर सकती है और नये सत्र यानी 2022 से यह लागू हो सकते हैं.
दो दर्जन विभागों की भर्तियों की होगी एक परीक्षा :गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग परीक्षा के बजाय एक ही टेस्ट देना होगा. प्रस्ताव के आधार पर दो दर्जन से ज्यादा विभागों की भर्तियों की परीक्षा एक ही होगी. अब समान पात्रता परीक्षा का आयोजन राजस्थान राज्य कर्मचारी बोर्ड (RSSB) की ओर से किया जाएगा. परीक्षा एक चरण की बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र पर आधारित होगी. इस परीक्षा में बैठने के लिए अवसरों की कोई सीमा नहीं होगी. आयु संबंधी और अन्य पात्रता के आधार पर कोई भी अभ्यर्थी भाग ले सकता है.