जयपुर. एक तरफ कांग्रेस अपने नेता के खिलाफ ईडी कार्रवाई के विरोध में आज राज भवन का घेराव कर रही है तो वहीं प्रदेश के बेरोजगार पीसीसी में जमे बैठे (jobless youths stage protest at PCC) हैं. मांग आश्वासनों को धरातल पर उतारने की है. स्पष्ट कह रहे हैं कि जब तक इनकी नहीं सुनी जाएगी ये डटे रहेंगे और नहीं हटेंगे (Upen Yadav Protests At PCC). बुधवार को शहीद स्मारक पर धरना दे रहे बेरोजगारों और पुलिस के बीच खूब हाथापाई भी हुई थी. पुलिस ने लाठियां भी भांजी थीं.
दिल्ली कूच से पहले धरना:शहीद स्मारक पर हुई झड़प के बाद पुलिस ने आंदोलन कर रहे युवाओं पर मुकदमे भी दर्ज कर दिए थे. विधायकपुरी थाने में 8 लोगों के नाम शामिल हैं जिन पर धारा 144 लगाई गई है. पुलिस में दर्ज हुए केस से नाराज बेरोजगारों ने आज सुबह दिल्ली कूच का आह्वान कर दिया. जिसके बाद हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा दिल्ली के लिए निकलने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर आकर नारेबाजी करने लगे. इसे देखते हुए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. यहीं से बात और बिगड़ गई. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Berojgar Ekikrit Mahasangh) के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने साफ कह दिया कि वो यहीं धरने पर बैठेंगे. तब तक जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती. इसके लिए चाहें पुलिस चाहे जेल में डाल दें या लाठियां मारे. बेरोजगार युवा पीछे नहीं हटेगा.