राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Upen Yadav Protests At PCC: उपेन यादव की अगुवाई में पीसीसी के बाहर बेरोजगारों ने दिया धरना, बोले नहीं हटेंगे डटे रहेंगे

उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना (Upen Yadav Protests At PCC) दे दिया है. मांग है कि जब तक भर्तियों को लेकर सरकार बात नहीं मानी जाती तब तक ये प्रदर्शन जारी रहेगा.

Upen Yadav Protests At PCC
उपेन यादव की अगुवाई में पीसीसी के बाहर बेरोजगारों ने दिया धरना

By

Published : Jun 16, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 1:06 PM IST

जयपुर. एक तरफ कांग्रेस अपने नेता के खिलाफ ईडी कार्रवाई के विरोध में आज राज भवन का घेराव कर रही है तो वहीं प्रदेश के बेरोजगार पीसीसी में जमे बैठे (jobless youths stage protest at PCC) हैं. मांग आश्वासनों को धरातल पर उतारने की है. स्पष्ट कह रहे हैं कि जब तक इनकी नहीं सुनी जाएगी ये डटे रहेंगे और नहीं हटेंगे (Upen Yadav Protests At PCC). बुधवार को शहीद स्मारक पर धरना दे रहे बेरोजगारों और पुलिस के बीच खूब हाथापाई भी हुई थी. पुलिस ने लाठियां भी भांजी थीं.

दिल्ली कूच से पहले धरना:शहीद स्मारक पर हुई झड़प के बाद पुलिस ने आंदोलन कर रहे युवाओं पर मुकदमे भी दर्ज कर दिए थे. विधायकपुरी थाने में 8 लोगों के नाम शामिल हैं जिन पर धारा 144 लगाई गई है. पुलिस में दर्ज हुए केस से नाराज बेरोजगारों ने आज सुबह दिल्ली कूच का आह्वान कर दिया. जिसके बाद हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा दिल्ली के लिए निकलने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर आकर नारेबाजी करने लगे. इसे देखते हुए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. यहीं से बात और बिगड़ गई. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Berojgar Ekikrit Mahasangh) के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने साफ कह दिया कि वो यहीं धरने पर बैठेंगे. तब तक जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती. इसके लिए चाहें पुलिस चाहे जेल में डाल दें या लाठियां मारे. बेरोजगार युवा पीछे नहीं हटेगा.

Upen Yadav Protests At PCC

पढ़ें-Unemployed Youth Agitation in Jaipur : बेरोजगारों का सिविल लाइंस कूच, मांगें नहीं मानने पर विधानसभा चुनाव में देंगे सीधी टक्कर

पढ़ें- Upen Yadav Warns Gehlot Government : अध्यापकों के 31 हजार पदों में से उर्दू के 1000 शिक्षकों की भर्ती का विरोध

चुनावों में भुगतेगी सरकार:उपेन यादव ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि नतीजे राजनैतिक तौर पर उसे भुगतने पड़ेंगे. आरोप लगाया कि सरकार अपने वायदे से मुकर रही है. उन्होंने कहा- सरकार ने अपने बजट में जो भर्तियों की घोषणा की थी उन्हें भी अब तक पूरा नहीं किया है. इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में भी सरकार को भुगतना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 16, 2022, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details