जयपुर.राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से सरकार को चेतावनी दी गई है कि यदि बेरोजगारों की लम्बित मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया, तो प्रदेश में कांग्रेस मुक्त अभियान चलाया जाएगा. यह चेतावनी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने मंगलवार को दी. नकल विरोधी कानून बनने और पीटीआई परीक्षा के पद बढ़ने के बाद बेरोजगार युवा उपेन यादव का स्वागत करने के लिए कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान उपेन यादव ने यह बात कही.
प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में गैर जमानती कानून बनवाने एवं पीटीआई के 6007 पदों पर भर्ती निकलवाने पर प्रदेश के सैंकड़ों युवा बेरोजगारों ने त्रिवेणी नगर में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव का स्वागत किया. समारोह में युवा बेरोजगारों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि फर्जी डिग्री, डिप्लोमा, दिव्यांग सर्टिफिकेट, खेल प्रमाण पत्र के लिए सरकार सख्त कानून लेकर आए और फर्जीवाड़ा करने वालों को जेल में डाले. यादव ने कहा कि बाहरी राज्यों का कोटा कम करके प्रदेश के युवा बेरोजगारों को प्राथमिकता देनी (Upen Yadav demands to reduce other states quota in exams) चाहिए.