जयपुर. बेरोजगारों को बहुत जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. पंचायती राज विभाग की लंबित भर्तियों को पूरी करने को लेकर विभाग ने कवायद तेज कर दी है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने आज सोमवार को पंचायती राज विभाग के सचिव पीसी किशन से मुलाकात (Upen Yadav Met Secretary of Panchayati Raj Department) के बाद यह जानकारी दी है.
उपेन यादव ने ट्वीट किया,'पंचायतीराज LDC भर्ती 2013, पंचायतीराज JEN भर्ती की विज्ञप्ति जारी करवाने की मांग को लेकर पंचायती राज सचिव पीसी किशन से हमारे प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई. पंचायती राज LDC भर्ती की नियुक्ति प्रकिया का कैलेंडर (Calendar of Recruitment Process of LDC) इसी महीने में जारी होगा. पंचायती राज JEN भर्ती की विज्ञप्ति जनवरी में जारी होगी.'
पढ़ें :Upen Yadav announcement: सीएम अशोक गहलोत से वार्ता के बाद बेरोजगारों का आंदोलन स्थगित...उपेन यादव ने की घोषणा
पढ़ें :बेरोजगारों का आंदोलन : अधिकारियों के साथ सकारात्मक रही वार्ता, आधा दर्जन पर मांगों पर बनी सहमति, बाकी पर कल 3 बजे मुख्यमंत्री से होगी वार्ता
पढे़ं :प्रियंका से गुहार : राजीव गांधी की मूर्ति के सामने दंडवत लेटे...उपेन बोले- समस्या का समाधान होगा, नहीं तो यहां से मेरी लाश उठेगी
बता दें कि उपेन यादव के नेतृत्व में प्रदेश के बेरोजगारों ने करीब 53 दिन तक (Upen Yadav Youth Movement) आंदोलन किया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद (Upen Yadav Announcement)रविवार को बेरोजगारों ने आंदोलन स्थगित करने का एलान किया था. यह भी उल्लेखनीय है कि जिन 21 सूत्रीय मांगों को लेकर बेरोजगार आंदोलन कर रहे थे. उनमें एक प्रमुख मांग पंचायती राज विभाग की लंबित भर्तियों को पूरा करने की भी थी.
सरकार और बेरोजगारों के बीच समझौता करवाने में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और खाद-बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की अहम भूमिका रही है. वे भी आज इस बैठक में मौजूद रहे.