राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Upen Yadav met Chairman of SSB: एसएसबी अध्यक्ष से मिले उपेन यादव, जनवरी में जारी हो सकती है कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति - Upen Yadav met Chairman of SSB

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने (Upen Yadav met Chairman of Staff Selection Board) गुरुवार को कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा से मुलाकात की है. बोर्ड अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही परीक्षा का कैलेंडर जारी किया जाएगा और संभावना जताई है कि मई-जून में कम्प्यूटर अनुदेशक की परीक्षा कराई जा सकती है.

Upen Yadav met Chairman of Staff Selection Board
उपेन यादव ने की कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात

By

Published : Dec 30, 2021, 5:01 PM IST

जयपुर.राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती, जेईएन, पशुधन सहायक, वनपाल वनरक्षक, प्रयोगशाला सहायक भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करवाने के संबंध में (Upen Yadav met Chairman of Staff Selection Board) अधीनस्थ बोर्ड के चेयरमैन हरि प्रसाद से गुरुवार को मुलाकात की.

इस दौरान चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि जल्द ही भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा. जून-जुलाई तक कई भर्तियों की परीक्षा भी आयोजित कर दी जाएगी. उन्होंने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की परीक्षा मई-जून में करवाने की संभावना जताई है, हालांकि अभी कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की अधिसूचना जारी नहीं हुई है.

पढ़ें.Madrasa Parateachers Protest Jaipur: मदरसा पैराटीचर्स की पुलिस से धक्का-मुक्की, हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने दिल्ली कूच करने से रोका

उपेन यादव के अनुसार बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि अभी तक राज्यपाल से भर्ती को लेकर अनुमोदन प्राप्त नहीं हुआ है. अधिसूचना जारी होने के बाद ही बोर्ड की ओर से विज्ञप्ति जारी की जाएगी. अगले साप्ताह में कार्मिक विभाग से कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के नियमों की अधिसूचना जारी होने की पूरी संभावना है. जनवरी में कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो जाएगी. चेयरमैन ने पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम 2 से 3 सप्ताह में जारी करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details