जयपुर. बेरोजगारों की अलग अलग भर्तियों को लेकर सोमवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने सोमवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन हरि प्रसाद शर्मा से मुलाकात (Upen Yadav Meets RSMSSB Chairman) की. मुलाकात के दौरान शर्मा ने कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती, जेईएन (पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी) की संयुक्त भर्ती की विज्ञप्ति इसी महीने में जारी करने की बात कही.
उपेन यादव ने बताया (Upen Yadav on recruitment in Rajasthan) कि बेरोजगार लंबे समय से भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं. इसलिए बेरोजगारों के साथ अधीनस्थ बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात की. हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती (computer instructor recruitment in rajasthan), जेईएन (पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी) की संयुक्त भर्ती की विज्ञप्ति (JEN Recruitment Rajasthan) इसी महीने में जारी होगी. पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम भी इसी महीने में जारी होगा. ग्राम विकास अधिकारी भर्ती का सिलेबस पहले वाला ही रहेगा. इसके निर्देश जल्द जारी होंगे और 15 अप्रैल के बाद ही परीक्षा आयोजित होगी.
मुलाकात के दौरान हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि अधीनस्थ बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं कैलेंडर इसी महीने में जारी होगा. प्रयोगशाला सहायक, पशुधन सहायक, वनरक्षक वनपाल, टीआरए भर्तियों की विज्ञप्ति, कंप्यूटर अनुदेशक एवं जेईएन भर्ती के बाद ही जारी होगी. पहले कंप्यूटर अनुदेशक और जेईएन
भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाएंगी.