राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Demand to reduce JET Exam Fees : उपेन यादव ने की जेट परीक्षा का आवेदन शुल्क कम करने की मांग, किरोड़ी लाल मीणा के साथ धरने पर बैठे - Rajasthan Hindi NEws

कृषि मंत्री ने जेट परीक्षा की फीस में 300 की कटौती की है लेकिन बेरोजगार इससे खुश नहीं है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश में होने वाली (Joint Employment Test Exam Fees) जेट परीक्षा की फीस कम करने की मांग की है.

किरोड़ी मीणा के साथ धरने में हुए शामिल उपेन यादव
किरोड़ी मीणा के साथ धरने में हुए शामिल उपेन यादव

By

Published : Feb 13, 2022, 9:37 PM IST

जयपुर. जेट (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) परीक्षा की फीस कम करने को लेकर (Joint Employment Test Exam Fees) अब बेरोजगार आवाज उठाने लगे हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने भी प्रदेश में होने वाली जेट परीक्षा की फीस कम करने की मांग की है.

कृषि मंत्री ने जेट परीक्षा की फीस में 300 रुपये की कटौती की है लेकिन बेरोजगार इससे खुश नहीं है. कृषि में उच्च शिक्षा पाने के लिए होने वाली जेट परीक्षा को लेकर आवेदन मांगे गए हैं. परीक्षा के आवेदन लेने का काम 14 फरवरी से शुरू होंगे, लेकिन इस परीक्षा की फीस काफी अधिक बताई जा रही है. परीक्षा के लिए 2500 रुपए फीस ली जा रही है. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने 300 रुपये फीस में कम की है.

यह भी पढ़ें- Upen Yadav On Government Jobs: उपेन यादव ने गहलोत सरकार को सराहा! ब्यूरोक्रेसी को नौकरी में देरी के लिए बताया जिम्मेदार

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा है कि 300 रुपए कम कर के छात्रों को भीख नहीं दे अभी भी आवेदन शुल्क काफी अधिक है. इसलिए उपेन यादव ने कृषि मंत्री लालचंद कटरा से मांग की है कि आवेदन शुल्क घटाकर 1000 से 1500 रुपए तक किया जाए, जिससे गरीब विद्यार्थी भी आवेदन कर सकें. उपेन ने कहा कि फीस को लेकर सरकार से लिखित समझौता भी हुआ था, इसके बावजूद भी इसमें कमी नहीं की जा रही.

यह भी पढ़ें- Kirodilal Meena Protest in Jaipur : राजेंद्र गुढ़ा के आवास पर किरोड़ी लाल मीणा का धरना दूसरे दिन भी जारी

मनीष जाट को न्याय देने की मांग :राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा के घर पर धरना दे रही मृतक चालक रामनिवास गोदारा की पत्नी मनीष जाट को न्याय दिलाने की मांग की. उपेन शनिवार को मंत्री गुढा के घर पहुंचे. उपेन सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ धरने पर भी बैठे. उपेन ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द मनीष जाट को सरकारी नौकरी के साथ आर्थिक सहयोग देकर न्याय दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details