राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Upen Yadav Big Statement : आंदोलन खत्म करने की साजिश, प्रियंका को किया जा रहा गुमराह...यूपी आने से पहले गए थे दिल्ली - Upen Yadav Big Statement

राजस्थान के बेरोजगारों का यूपी में उपेन यादव के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन (Sixth Day Strike of Rajasthan Youth in UP) गुरुवार को छठे दिन भी जारी रहा. बेरोजगारों ने कांग्रेस नेताओं के आरोप को निराधार बताते हुए (Unemployed Answer to Congress Leaders) कहा है कि उत्तर प्रदेश आने से पहले वह दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर गए थे और वहां भी उन्होंने प्रदर्शन किया था. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से उनकी मुलाकात भी हुई, लेकिन उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया.

Upen Yadav Youth Movement
प्रदर्शनकारियों के साथ उपेन यावद

By

Published : Dec 2, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 5:51 PM IST

जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले 22 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 6 दिन से लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर (Rajasthan Unemployment Movement in Lucknow) राजस्थान के बेरोजगार धरना दे रहे हैं. इस दौरान उनकी दो महिला साथियों की तबीयत भी खराब हो चुकी है. यह बेरोजगार आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं.

उपेन यादव ने कहा कि धरनास्थल से हमें हटाने के लिए (Upen Yadav Big Statement) कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां बेरोजगार युवा टॉयलेट करने जा रहे थे, वहां कुछ लोगों ने भगवान की मूर्ति और प्रियंका गांधी की तस्वीर रख दी. पुलिस को सूचना देकर उस साजिश का भी पर्दाफाश कर दिया गया है.

उपेन यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि यूपी जाने से पहले दिल्ली क्यों नहीं गए. इस पर यादव ने कहा कि यूपी जाने से पहले हम लोग दिल्ली में गए थे और वहां प्रदर्शन भी किया था. उनकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल, पवन खेड़ा और केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात हुई थी. एक बार राजस्थान के प्रभारी अजय माकन (Rajasthan Congress Incharge) से भी मुलाकात हुई. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की मांगों को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या फिर अशोक गहलोत ही पूरा कर सकते हैं. दिल्ली में प्रियंका गांधी से मुलाकात की कोशिश भी की गई, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हुई.

पढ़ें :प्रियंका से गुहार : राजीव गांधी की मूर्ति के सामने दंडवत लेटे...उपेन बोले- समस्या का समाधान होगा, नहीं तो यहां से मेरी लाश उठेगी

पढ़ें :Upen Yadav In UP: लखनऊ में बेरोजगारों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी, उपेन यादव बोले- हम नहीं हैं भाजपा के एजेंट

पढ़ें :Upen yadav youth movement: तीन दिन बाद भी सुनवाई नहीं, प्रियंका गांधी से गुहार...मांगों को लेकर भूखे-प्यासे आंदोलन पर बेरोजगार

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि (Upen Yadav Youth Movement) हमने हमारी मांगों को पूरा करवाना है. इसलिए उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी से मुलाकात (Rajasthan Youth Appeal to Priyanka Gandhi) करने के लिए यहां आए हैं और यहां मांगें पूरी करवाने के बाद वापस लौट जाएंगे. मांगें पूरी करवाने के लिए चाहे हमारी जान ही क्यों न चली जाए. उपेन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर भी हमें रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को गुमराह कर हमें मिलने नहीं दिया जा रहा. हम यहां राजनीति करने नहीं आए, हम प्रियंका गांधी से मिलकर हमारी समस्याओं का समाधान कराना चाहते हैं.

Last Updated : Dec 2, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details