जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले 22 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 6 दिन से लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर (Rajasthan Unemployment Movement in Lucknow) राजस्थान के बेरोजगार धरना दे रहे हैं. इस दौरान उनकी दो महिला साथियों की तबीयत भी खराब हो चुकी है. यह बेरोजगार आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं.
उपेन यादव ने कहा कि धरनास्थल से हमें हटाने के लिए (Upen Yadav Big Statement) कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां बेरोजगार युवा टॉयलेट करने जा रहे थे, वहां कुछ लोगों ने भगवान की मूर्ति और प्रियंका गांधी की तस्वीर रख दी. पुलिस को सूचना देकर उस साजिश का भी पर्दाफाश कर दिया गया है.
उपेन यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि यूपी जाने से पहले दिल्ली क्यों नहीं गए. इस पर यादव ने कहा कि यूपी जाने से पहले हम लोग दिल्ली में गए थे और वहां प्रदर्शन भी किया था. उनकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल, पवन खेड़ा और केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात हुई थी. एक बार राजस्थान के प्रभारी अजय माकन (Rajasthan Congress Incharge) से भी मुलाकात हुई. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की मांगों को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या फिर अशोक गहलोत ही पूरा कर सकते हैं. दिल्ली में प्रियंका गांधी से मुलाकात की कोशिश भी की गई, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हुई.