जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में यूपी की एक फैशन डिजाइनर (up fashion designer raped in Jaipur) के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने धमकी भी दी. यह भी कहा कि जिंदा रहना है को दोबारा कॉल न करे. आरोपी युवक ने मुंबई में दूसरी शादी भी कर ली. पीड़िता ने इस संबंध में करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया है.
करणी विहार थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि पीड़िता उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की रहने वाली है और यहां करणी विहार थाना इलाके में रहती है. 23 साल की पीड़िता वर्ष 2019 से जयपुर में रहकर फैशन डिजाइनर का काम कर रही है. वर्ष 2020 में पीड़िता की मुलाकात रामगंज निवासी जिशान खान से हुई. जिशान ने बताया कि उसका कपड़ों का कारोबार है.
पढ़ें.Minor Gangrape Case: गर्लफ्रेंड को घर बुलाकर रेप किया फिर 6 दोस्तों को सौंप दिया, आरोपियों में 4 नाबालिग
पीड़िता को अपना शोरूम बताते हुए आरोपी ने जान-पहचान बढ़ाई. आरोपी ने पीड़िता को उसके बिजनेस में मदद करने का झांसा दिया और नजदीकियां बढ़ाईं. दोस्ती होने के बाद उसने पीड़िता से शादी करने की बात भी कही. इसके बाद आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर युवती से संबंध बनाए. युवती ने शादी करने की बात कही तो आरोपी बहाने बनाकर टालता रहा.
पढ़ें.घर में घुस किया नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, पीड़िता ने मचाया शोर...मौके पर आ गए पड़ोसी...भाग छूटा आरोपी
कभी होटल तो कभी फ्लैट पर बुलाकर शोषण
पीड़िता ने बताया कि जिशान उसके फ्लैट पर आया और उसे प्रपोज किया. इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर संबंध भी बनाया. जब पीड़िता ने मना किया तो उसने कुछ दिन बाद शादी करने का आश्वासन दिया. इसके बाद वह कभी होटल में बुलाता तो कभी अपने फ्लैट पर ले जाकर उससे संबंध बनाता. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मई 2022 से वह अपनी दीदी के पास सिरसी रोड पर रह रही थी तब भी जिशान खान ने उसे फोन कर मालवीय नगर स्थित एक होटल में बुलाया और उसके साथ संबंध बनाए.
उसने कुछ दिनों में शादी करने की बात भी कही. कुछ दिन बाद पीड़िता को पता चला कि जिशान ने मुम्बई जाकर किसी दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली है. इस पर पीड़िता ने जिशान को कॉल किया तो वह डराने धमकाने लगा और बोला किसी को कुछ बताया तो जिंदा नहीं रहने दूंगा. अगर दोबारा कॉल करेगी तो बहुत बुरा होगा. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस के पास जाकर जिशान खान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.