जयपुर. लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर फंस गए हैं. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में जयपुर में साइकिल से कुछ मजदूर अपने गृह राज्यों की ओर लौटते दिखे. इन मजदूरों का कहना है कि पैदल घर जा नहीं सकते, बस-ट्रेन मिल नहीं रही, सेठ पैसा नहीं दे रहा है. ऐसे में कोई रास्ता नहीं बचा है तो अब साइकिल से ही अपने घर जाएंगे.
प्रवासी श्रमिकों और कामगार अब किसी भी तरीके से अपने घर लौटना चाहते हैं. यह श्रमिक और कामगार वे हैं, जो अब तक इस उम्मीद में रुके हुए थे कि काम फिर से शुरू होगा. इन्हें रोजगार मिलेगा और जिंदगी पटरी पर लौट आएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. राजस्थान में फंसे बिहार और यूपी के मजदूरों के यही हालात हैं. नतीजा यह हुआ कि अब यह लोग अपने घरों को लौटने के लिए साइकिल के सहारे निकल पड़े हैं. जयपुर-आगरा हाईवे पर यही हालात बने हुए हैं, जहां बड़ी तादाद में मजदूर घर लौटते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें.स्पेशल: कोटा में फंसे 8 हजार बिहार के मजदूर, सरकार से सवाल-कब चलेगी घर वापसी के लिए ट्रेनें